दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केंद्र सरकार को गोपाल राय की चिट्ठी, पूरे NCR में पराली जलाने व पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से पूरे एनसीआर में पराली जलाने पर प्रतिबंध लागू करने को कहा है।साथ ही पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने की मांग की है। इसके अलावा प्रदूषण के समाधान पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने की भी मांग की गई है।
By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:34 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा में जहर घुलना शुरू हो गया। लगातार प्रदूषण का बढ़ता जा रहा है। हालांकि, बारिश से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के मंत्री ने पूरे एनसीआर में पराली जलाने पर प्रतिबंध लागू करने को कहा है।
केवल CNG व इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति देने की मांग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने की मांग की है। गोपाल राय ने केंद्र सरकार में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन ये कदम तब तक प्रभावी नहीं होंगे, जब तक हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्रोतों से नहीं निपटते।
69 प्रतिशत प्रदूषण NCR स्रोतों से होता है- गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि स्वतंत्र पर्यावरण थिंक टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली का 31 प्रतिशत प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी के स्रोतों से आता है, जबकि 69 प्रतिशत एनसीआर राज्यों के स्रोतों से होता है। राय ने मांग की कि केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में योगदान देने वाले कारकों के समाधान पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाए।यह भी पढ़ें- Air Pollution: स्मॉग टावरों का घुटा दम, महीनों से पड़े हैं बंद; दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर
NCR में पटाखों और पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
उन्होंने केंद्र को लिखे पत्र में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों को पूरे क्षेत्र में पटाखों और पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए और केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को अनुमति देनी चाहिए। एनसीआर राज्यों में कई औद्योगिक इकाइयां अभी भी प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन पर चल रही हैं। उन्हें तुरंत पाइप्ड प्राकृतिक गैस में परिवर्तित किया जाना चाहिए।एनसीआर राज्यों में चल रहे भारी प्रदूषण वाले ईंट भट्टों को प्रदूषण की जांच के लिए ज़िग-ज़ैग तकनीक अपनाने के लिए कहा जाना चाहिए। गोपाल राय ने आगे कहा कि डीजल जनरेटर पर निर्भरता कम करने के लिए एनसीआर राज्यों में सभी हाउसिंग सोसायटियों के लिए बिजली सुनिश्चित की जानी चाहिए।यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में प्रदूषण बरकरार; इन चार इलाकों की हालत 'बहुत खराब', मौसम की मेहरबानी दिलाएगी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।