Move to Jagran APP

Delhi Excise Policy Case: मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किल? मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की आज होगी सुनवाई

Delhi Excise Policy case आप सासंद के पास से तीन दस्तावेज बरामद किए गए जो न्यायिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं थे। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति है और उसे ये दस्तावेज मिले हैं। ईडी की ओर से यह भी कहा गया कि रिश्वत मांगने के सबूत बयान और कुछ बरामद दस्तावेज हैं। मामले में आज होगी होगी सुनवाई।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की जमानत याचिका का विरोध किया।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की जमानत याचिका का विरोध किया। मामले को लेकर आज फिर सुनवाई होगी।

एजेंसी एएनआई के अनुसार कहा गया कि सासंद के पास से तीन दस्तावेज बरामद किए गए जो न्यायिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं थे। जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति है और उसे ये दस्तावेज मिले हैं।

ईडी की ओर से यह भी कहा गया कि रिश्वत मांगने के सबूत, बयान और कुछ बरामद दस्तावेज हैं। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने ईडी के विशेष वकील की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी। अदालत ने मामले को बचाव पक्ष के वकील की खंडन बहस के लिए 12 दिसंबर तारीख सुनिश्चित की।

4 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह हिरासत में हैं। उन्हें 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वकील जोहेब हुसैन और नवीन कुमार मट्टा ईडी की ओर से पेश हुए। विशेष वकील ज़ोहेब हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि शराब नीति बनाई जा रही है और इसके बदले में रिश्वत दी जा रही है और स्वीकार की जा रही है।

अपनी दलीलों के दौरान, उन्होंने सत्येन्द्र जैन के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का भी हवाला दिया कि अदालत को पिछली प्रवृत्ति और संबंधित परिस्थितियों को देखना होगा।'' उन्होंने आगे तर्क दिया कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत कुछ बयान हैं जिन पर जमानत का फैसला करते समय विचार किया जाना चाहिए। आवेदन. पिछले रुझानों की बात करें तो उन्होंने अनंत वाइन्स के मालिक तुषार मेहरा के बयान का जिक्र किया, जिन्होंने कहा था कि सर्वेश मिश्रा संजय सिंह की ओर से पंजाब में शराब कारोबार के लिए रिश्वत मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई AAP नेता की न्यायिक हिरासत

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam: संजय सिंह को मिली राहत, विशेषाधिकार समिति के सामने अपनी दलीलें करेंगे पेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।