Delhi News: संजय सिंह को नए साल से पहले बड़ा झटका, शराब घोटाले में AAP सांसद की जमानत याचिका खारिज
Sanjay Singh News शराब घोटाले में जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को नए साल से पहले बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को दिल्ली की अदालत ने आप सांसद की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका खारिज की गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। शराब घोटाले में जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को नए साल से पहले बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उन्हें जमानत देते ने इनकार कर दिया है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से जमानत याचिका खारिज की गई है।
संजय सिंह के वकील का तर्क
इससे पहले गुरुवार को अदालत ने अपनी कार्यवाही स्थगित कर दी थी और कहा था कि वह संजय सिंह की जमानत याचिका पर 22 दिसंबर को फैसला सुनाएगी। जमानत अर्जी पर बहस के दौरान संजय सिंह के वकील ने कहा था कि आप सांसद को रिश्वत देने के बारे में आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा और अन्य गवाहों के बयानों में विरोधाभास हैं।
सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकतें- ED
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप सांसद के आवेदन का विरोध करते हुए कहा था कि जांच अभी भी चल रही है। अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया गया तो वह जांच में बाधा डाल सकते हैं, सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। ईडी ने आरोप लगाया कि 2021-2022 की उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में संजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को लाभ हुआ।04 अक्टूबर को संजय सिंह की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले गुरुवार यानी 21 दिसंबर को दिल्ली की अदालत ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। बता दें कि संजय सिंह को ईडी ने दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मामले में 04 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।यह भी पढ़ें-
Ram Mandir: अयोध्या में विवादित ढांचा गिरने पर घर लाए थे ईंट, पत्नी-बच्चे मारते थे ताने; अब 31 साल बाद रामलला का करेंगे दर्शन
CAT Result 2023: IIT दिल्ली के लक्ष गुप्ता बने टॉपर, इंटरनेशनल इकॉनोमिक ओलंपियाड 2019 में जीता था स्वर्ण पदक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।