Move to Jagran APP

Delhi Liquor Scam: ओबेराय होटल में की गई थी आबकारी नीति जीओएम की मसौदा रिपोर्ट की फोटो कॉपी

आरोपित व्यक्तियों ने ओबेराय होटल के बिजनेस सेंटर पर रखे गए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया था और होटल में 36 पृष्ठ फोटो कॉपी किए थे। ये पृष्ठ उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के कार्यालय में स्थित कान्फ्रेंस हाल में लगे कंप्यूटर से हासिल की गई।

By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 17 May 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
Delhi Liquor Scam: ओबेराय होटल में की गई थी आबकारी नीति जीओएम की मसौदा रिपोर्ट की फोटो कॉपी
नई दिल्ली, आइएएनएस। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआइ ने अपने पूरक आरोपपत्र में दावा किया है कि नई आबकारी नीति पर मंत्री समूह (जीओएम) की मसौदा रिपोर्ट की साउथ लाबी के प्रतिनिधियों ने ओबेराय होटल में फोटो कॉपी की थीं और उसके बाद लाबी ने अपने अनुकूल प्रविधानों को उसमें शामिल किया था।

साउथ लाबी के सदस्यों अरुण आर. पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली, बीआरएस की नेता के. कविता के पूर्व सीए हैदराबाद निवासी गोरंटला और अरविंदो ग्रुप के सरथ चंद्र रेड्डी दिल्ली आए थे और 14 मार्च से 17 मार्च, 2021 तक होटल ओबेराय में ठहरे थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आप के विजय नायर से मुलाकात की थी, जो कथित तौर पर दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

आरोपित व्यक्तियों ने ओबेराय होटल के बिजनेस सेंटर पर रखे गए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया था और होटल में 36 पृष्ठ फोटो कॉपी किए थे। ये पृष्ठ उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के कार्यालय में स्थित कान्फ्रेंस हाल में लगे कंप्यूटर से हासिल की गई जीओएम रिपोर्ट के मसौदे के पृष्ठों की संख्या से मेल (सूची और शीर्षक के पृष्ठ छोड़कर) खाते हैं। मार्च, 2021 में विजय नायर ने हैदराबाद की यात्रा की थी और साउथ लाबी के आरोपितों से मुलाकात की थी।

सीबीआइ ने गोरंटला के फोन से वाट्सएप चैट भी पुन: हासिल कर ली है, जिसमें होलसेल आपरेशंस के निदेशक का नया पदनाम का प्रविधान और एलीट स्टोर्स व सुपर प्रीमियम स्टोर्स संचालित करने के लिए संयुक्त उपक्रम का प्रविधान शामिल है। ये प्रविधान ठीक वही हैं, जो अंतिम जीओएम रिपोर्ट (22 मार्च, 2022) में शामिल थे, जबकि ये प्रविधान मसौदा जीओएम रिपोर्टों (15 मार्च व 19 मार्च, 2021) में शामिल नहीं थे जिन्हें सिसोदिया के आफिस कंप्यूटर से हासिल किया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।