राउज एवेन्यू कोर्ट से AAP नेता को झटका, अदालत ने 11 दिसंबर तक बढ़ाई संजय सिंह की न्यायिक हिरासत
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को दिल्ली की एक अदालत ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ईडी ने उन्हें न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमके नागपाल ने 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 04 Dec 2023 03:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को दिल्ली की एक अदालत ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
ईडी ने उन्हें न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमके नागपाल ने 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को पूछताछ के बाद चार अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें 13 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तभी संजय सिंह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।