Diwali 2024: 13 सालों का टूटा रिकॉर्ड, दीवाली के दिन दिल्ली में फायर ब्रिगेड विभाग को मिलीं 318 कॉल
दिल्ली में दिवाली के दौरान आतिशबाजी पर प्रतिबंध के बावजूद आग लगने की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई। दिल्ली अग्निशमन सेवा को 318 से अधिक कॉल मिलीं जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक हैं। प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है। आग लगने की कई छोटी कई बड़ी घटनाएं सामने आईं जिसके चलते दमकल विभाग को पूरे दिन और रात मुस्तैद रहना पड़ा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देशभर में बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ दीवाली का त्योहार मनाया गया और इस अवसर पर घरों को रंग-बिरंगी रोशनी दीयों से सजाया गया। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इस बार भी पटाखों पर बैन के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं।
यही वजह रही कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को बृहस्पतिवार की रात तक 318 से ज्यादा कॉल मिलीं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक हैं। 318 में से आग की घटनाओं के संबंध में 280 कॉल्स थीं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस बार दिल्लीवासियों ने प्रतिबंध के बावजूद अधिक आतिशबाजी की।
शाम 5 बजे से 1 नवंबर सुबह 5 बजे तक मिलीं ज्यादातर कॉल्स
अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि डीएफएस ने दीवाली के अवसर पर पूरे शहर में दमकल गाड़ियों और कर्मियों को तैनात करके अपनी तैयारियां बढ़ा दी थीं। उन्होंने बताया कि पिछले 13 वर्षों में इस बार सर्वाधिक कॉल्स प्राप्त हुई हैं।अधिकांश कॉल 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 1 नवंबर को सुबह 5 बजे के बीच प्राप्त हुईं। गर्ग ने कहा कि हम सभी अग्निशमन इकाइयों और अधिकारियों की तैनाती के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां थीं रद्द
हमने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं और पूरे शहर में हर किसी की मदद के लिए तैयार थे। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच आग की घटनाओं के बारे में कम से कम 78 कॉल मिलीं।इसके बाद शाम 6 बजे से रात 11.59 बजे तक विभाग को एक के बाद एक 176 आग से संबंधित कॉल मिलीं और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 144 कॉल मिलीं।
पिछले साल इसी समय के दौरान हमें 195 आग से संबंधित कॉल्स मिली थीं। इस दौरान एक जगह बस में आग लगने से दो लोगों के झुलसने के अलावा कहीं से भी कोई बड़ी घटना की खबर नहीं आई।द्वारका के छावला इलाके में शाम लगभग साढ़े छह बजे एक बस में रखे पटाखों में आग लग जाने से बस में सवार दो लोग झुलस गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।