Delhi Blast: सदर बाजार की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट, हादसे में एक की मौत और तीन लोग घायल
Delhi के सदर बाजार इलाके में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट होने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इस ब्लास्ट से एक शख्स के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 07 Jan 2023 09:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सदर बाजार इलाके में शनिवार रात एक इमारत में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल दमकल और स्थानीय पुलिस मलबा हटाने में जुटी हैं। विस्फोट किस वजह से हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल मौके पर उत्तरी जिले की क्राइम टीम जांच कर रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त गुलाब के रूप में हुई है।
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
जानकारी के अनुसार, कुतुब रोड स्थित न्यू पार्किंग के पास पुरानी तीन मंजिला इमारत है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। करीब रात छह बजे अचानक इमारत के एक हिस्से में जोरदार धमाका हुआ। इसकी वजह से कपड़े की दुकान के उपर की छत गिर गई। इस विस्फोट की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। घायलों बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्जी कराया गया जहां पर गुलाब के नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।
शुरुआत में बताया गया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सिलेंडर में विस्फोट होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना को लेकर अभी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पानी की पाइप में धमाका होने का लग रहा है। घटना से संबंधित आगे की जांच की जा रही है।
लोगों में डर का माहौल
शुरुआती जांच के अनुसार अचानक दुकान में अचानक ब्लास्ट हुआ है। इस जोरदार धमाके को देखते हुए लोगों ने तुरंत दमकल अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद लोगों मे डर का माहौल स्थापित हो गया। बता दें कि जिस दुकान में ब्लास्ट हुआ वहां से एक शख्स के घायल होने की भी सूचना आई है। हालांकि, घायल हुए व्यक्ति खतरे से बाहर है।
भागरीथ पैलेस में कुछ दिनों पहले लगी थी आग
चांदनी चौक बाजार के भागीरथ पैलेसे में भी कुछ दिनों पहले भीषण आग लगी थी। यह आग इतनी भीषण थी की इसे कई दिनों तक बुझाया नहीं जा सका था। आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। चांदनी चौक की संकरी गलियों के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर देरी से पहुंची थी। गाड़ियों की पहुंचने में देरी के कारण आग फैलते गई और नुकसान करती गई।यह भी पढ़ें- Coimbatore Car Blast Case: कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में दो और गिरफ्तार, आरोपितों की संख्या 11 हुई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।