Move to Jagran APP

Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, DTC बस में लगी आग; दो लोग झुलसे

द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसका सह-यात्री झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारी ने कहा पूछताछ करने पर पता चला कि वह व्यक्ति थोड़ी मात्रा में पटाखे ले जा रहा था जिससे बस में आग लग गई।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
द्वारका में आतिशबाजी के कारण बड़ा हादसा, बस में लगी आग।
पीटीआई, नई दिल्ली। द्वारका के छावला इलाके में गुरुवार शाम एक बस में ले जा रहे कुछ पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसका सह-यात्री झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। 

अधिकारी ने कहा, "पूछताछ करने पर पता चला कि वह व्यक्ति थोड़ी मात्रा में पटाखे ले जा रहा था, जिससे बस में आग लग गई। इसमें वह और उसके बगल में बैठा एक सहयात्री झुलस गया।" उन्होंने कहा कि अभी तक विस्फोट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और आगे की जांच जारी है।

छावला थाने में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली

दिल्ली पुलिस के द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि गुरुवार को छावला पुलिस स्टेशन में आग लगने की एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

उन्होंने कहा, "द्वारका जिले में एक डीटीसी बस में आग लग गई। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग पटाखों में लगी थी, जो बस में ले जाए जा रहे थे। जांच करने पर पता चला कि एक यात्री थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर बस में यात्रा कर रहा था।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया

दिल्ली पुलिस ने कहा, ''बस में पटाखों से आग लग गई, जिससे उन्हें ले जा रहा व्यक्ति और उसके बगल में बैठा एक सह-यात्री मामूली रूप से झुलस गए। अभी तक विस्फोट की कोई बात सामने नहीं आई है, दोनों को आईजीआई अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।''

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में एक और खौफनाक वारदात, रोटी देने से किया इनकार तो शख्स को चौथी मंजिल से दिया धक्का; मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।