Delhi: मेडिकल वीजा पर आए विदेशी नागरिक ने खड़ा किया ड्रग रैकेट, 40 करोड़ की कीमत के ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में 3विदेशी नागरिक को गिरफ्तार तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तीनों पिछले दो साल से भारत में अवैध रूप से रहकर तस्करी का धंधा कर रहे थे। इनमें दो नाइजीरिया व एक सिएरा लियोन का रहने वाला है। इनके कब्जे से 40 करोड़ रुपये मूल्य के 6.044 किलो मेथाक्वालोन व 2.058 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Thu, 12 Oct 2023 03:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिक को गिरफ्तार तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। तीनों पिछले दो साल से भारत में अवैध रूप से रहकर तस्करी का धंधा कर रहे थे। इनमें दो नाइजीरिया व एक सिएरा लियोन का रहने वाला है।
इनके कब्जे से 40 करोड़ रुपये मूल्य के 6.044 किलो मेथाक्वालोन व 2.058 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम पाल जाय (सिएरा लियोन, वर्तमान में ओम विहार, उत्तम नगर), पीस इलोबे (नाइजीरिया, वर्तमान में कृष्णा पुरी, विकासपुरी) व स्टीफन (नाइजीरिया, वर्तमान में मोहन गार्डन, उत्तम नगर) है। तीनों दिल्ली में किराए के मकान में रह रहे थे। इनके पास से फर्जी वीजा स्टिकर जिसपर इमीग्रेशन स्टांप लगे थे व दो फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं।
डीसीपी आलोक कुमार, एसीपी अतर सिंह व इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, संजीव कुमार व सतविंदर सिंह की टीम ने अफ्रीकी मूल की दो महिलाओं और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया।
मादक पदार्थों की तस्करी गतिविधियों में अफ्रीकी मूल के कई दिल्ली स्थित व्यक्तियों के शामिल होने के बारे में स्पेशल सेल/एसआर के पास जानकारी थी। इस जानकारी को और विकसित किया गया और दिल्ली में इस ड्रग कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई। 6 अक्टूबर, 2023 को विशेष सूचना मिली कि दिल्ली की रहने वाली अफ्रीकी मूल की दो महिलाएं शाम 7 बजे के बीच रंगपुरी इलाके में शिव मूर्ति के पास आएंगी और रात 8 बजे मेथाक्वालोन की एक खेप के साथ और बेंगलुरु में अपने संपर्कों को दवाओं की खेप पहुंचाने के लिए अहमदाबाद के लिए एक बस में सवार होंगे।
यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ है भारत...' दिल्ली की सड़कों पर लगे इजरायल के समर्थन में पोस्टर
तदनुसार, इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम ने शाम लगभग 7.30 बजे, उपरोक्त दोनों महिला ड्रग तस्कर, पॉल जॉय और पीस इलोब, अपने काले बैकपैक बैग के साथ, महिपालपुर से आते हुए देखी गईं और उन्हें शिव मूर्ति परिसर के प्रवेश द्वार के पास पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 5.032 किलोग्राम मेथाक्वालोन बरामद हुआ। नतीजतन, इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत पीएस स्पेशल सेल में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार दोनों महिला आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली/एनसीआर में अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल की सदस्य थीं। उन्होंने खुलासा किया कि वे अहमदाबाद के लिए एक निजी संचालित बस में चढ़ने के लिए शिव मूर्ति के पास आए थे, जहां से वे मेथाक्वालोन की खेप पहुंचाने के लिए बेंगलुरु के लिए बस पकड़ेंगे।
उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने बरामद मेथाक्वालोन की खेप दिल्ली स्थित एक अफ्रीकी नागरिक स्टीफन से खरीदी थी, जो मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली में रहता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।