Delhi: जेल में बंद मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया
Manish Sisodia Wife Admitted in Hospital दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 25 Apr 2023 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी को मंगलवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम की पत्नी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एक सूत्र ने कहा कि सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं। उनकी हालत बिगड़ गई थी और इंद्रप्रस्थ अपोले अस्पताल में भर्ती कराया है।
आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy 20221-22) में फरवरी में आप नेता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे थे और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया "एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।"
केजरीवाल ने कहा था, "यह मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है। वह घर पर अकेली हैं। मनीष उनकी देखभाल करते थे।" उन्होंने कहा था कि सिसोदिया के बेटे पढ़ाई के लिए विदेश में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।