Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचरे से दिल्ली को मिलेगी मुक्ति, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भलस्वा डंपिंग क्षेत्र को साफ करने का किया एलान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:10 AM (IST)

    शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली को कचरे के बढ़ते ढेर से मुक्ति दिलाने के लिए भलस्वा डंपिंग क्षेत्र को एक साल में साफ करने का एलान किया है। उन्होंने 17 सितंबर से इस काम को शुरू करने की बात कही है और समाज के लोगों से भी कचरा साफ करने में मदद करने की अपील की है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली को कचरे के बढ़ते ढेर से मुक्ति दिलाने का किया एलान। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली को कचरे के बढ़ते ढेर से मुक्ति दिलाने के लिए शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को भलस्वा डंपिंग क्षेत्र को एक साल के भीतर साफ करने का ऐलान किया।

    साथ ही कहा कि वे 17 सितंबर से इस काम को शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भलस्वा डंपिंग क्षेत्र को साफ करने के लिए गोद ले लिया है। समाज के प्रमुख लोगों को भी शहरों में जमा होने वाले कचरे के ढेर को साफ करने के लिए इसी तरह से आगे आना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता सभी का एक सामाजिक जिम्मेदारी है। केंद्रीय शहर विकास मंत्री खट्टर और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता महोत्सव का भी ऐलान किया। जो दो अक्टूबर तक चलेगा।

    इस दौरान 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन के देश भर में एक दिन-एक घंटे और एक साथ स्वच्छता अभियान शुरू करने का भी ऐलान किया। इस अभियान में राज्यों के साथ ही आम लोगों से भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

    गौरतलब है कि दिल्ली में भलस्वा के अतिरिक्त गाजीपुर और ओखला भी कुड़े के बड़े डंपिंग क्षेत्र है। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन्हें भी साफ करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

    इस दौरान खट्टर ने बताया कि कचरे के खिलाफ जागरूकता को बढ़ाने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके जरिए यदि आपके शहर में कहीं भी गंदगी दिखती है तो वह उसकी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकते है।

    शहरों की जिम्मेदारी है कि वह इन्हें साफ करें। उन्होंने बताया कि 2024 में ऐसी करीब आठ लाख शिकायतें मिली थी, जबकि इस बार अब तक ढ़ाई लाख से अधिक शिकायतें आ चुकी है।

    जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि जल सुरक्षा के लिए बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन आवश्यक है। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि पानी की कमी से जूझ रहे राज्यों को जल्दी से पानी पहुंचाया जा सके और हमारे किसान समृद्ध हों तथा लोगों की पेयजल समस्याएं हल हों।