पश्चिमी दिल्ली में गुमशुदा युवती की हत्या, सड़क किनारे बोरी में मिला शव, गायब होने से पहले आई थी Call
पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में सड़क किनारे एक बोरे में लिपटी लड़की की लाश मिली है। राहगीरों ने बोरी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती के स्वजन ने रविवार सुबह ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, दोपहर बाद उसी युवती का शव सड़क किनारे बरामद हो गया। शव को सड़क किनारे किसने ठिकाने लगाया और हत्या कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चला है।
राहगीर को नजर आई बोरी
रविवार दोपहर बाद वर्षा के दौरान एक राहगीर जब रास्ते से गुजर रहा था, तब उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुआ। जब आसपास नजर दौड़ाया तो उन्हें बोरे से लिपटा एक शव नजर आया। उन्होंने फौरन मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि बोरे में एक युवती का शव है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
हत्या का मामला होने के कारण मौके पर एसीपी, डीसीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे। क्राइम टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए।
शव की हुई पहचान
पुलिस ने जब शव के पहचान की कोशिश शुरू की तो पता चला कि यह शव रूपा नामक युवती का है। रूपा घरेलू सहायिका का काम करती थी और इलाके में ही रहती थी। पिछले तीन महीने से यह काम नहीं कर रही थी। रूपा 21 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे अपने घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी थी। पुलिस के अनुसार घर से निकलने के दौरान वह अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी।
सुबह कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
रूपा के घर वापस नहीं लौटने पर रविवार को ही स्वजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आज ही इसका शव मिला। पुलिस का कहना है कि अभी तमाम कोणों को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है। शव यहां किसने फेंका इसका पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।