Delhi Crime: निशाने पर था पति, लेकिन शिकार हो गई पत्नी; गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे दिनदहाड़े वारदात
दिल्ली के गोकलपुरी में बुधवार दिन में फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज की घटना में एक महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार दंपती बैंक जा रहे थे और एक स्कूटी सवार उनके पीछे पड़ गया और बार-बार उनकी बुलेट से अपनी स्कूटी टकराने लगा। जब बुलेट के ड्राइवर ने उसे समझाया तब उसने गोली चला दी।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के गोकलपुरी में बुधवार दिन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक छोटी-सी बात पर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर 25 के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया।
निशाना था पति, शिकार हो गई महिला
भलस्वा निवासी सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह के साथ बुलेट से ज्योति नगर स्थित बैंक जा रही थी। जब दंपती गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो एक स्कूटी सवार उनकी मोटरसाइकिल से टक्कर मारने लगा।इसको लेकर हीरा सिंह का स्कूटी सवार से विवाद हो गया। स्कूटी सवार ने हीरा पर पिस्टल निकालकर गोली चला दी, लेकिन गोली हीरा की जगह उनकी पत्नी के सीने में जा लगी। मौके पर ही सिमरनजीत कौर की मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।