Delhi: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल गिरने से एक की मौत, 4 घायल; मौजपुर से शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा बाधित
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेट्रो प्लेटफॉर्म पर बनी चारदीवारी का एक हिस्सा जाकर मेन रोड पर गिर गया। इस दीवार की जद में कुल पांच राहगीर आ गए इनमें से एक शख्स मौत हो गई वहीं अन्य को मामूली रूप से चोट लगी है। इस घटना के बाद मौजपुर से शिव विहार तक मेट्रो सेवाएं बाधित हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी चारदीवारी का एक हिस्सा गिरने से बृहस्पतिवार सुबह पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही पिंक लाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान विनोद (53) निवासी करावल नगर के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अजित कुमार, मोनू कुमार, संदीप और मोहम्मद ताजिर के रूप में हुई है।
यह सभी क्रमशः बलराम नगर लोनी गाजियाबाद, गोकुलपुरी, गोकुलपुरी और लक्ष्मी गार्डन इंदिरापुरी लोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन बंद
घटना के बाद गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से ट्रेनें गुजर तो रहीं हैं लेकिन इस स्टेशन से एंट्री और एक्जिट बंद है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए जो बाउंड्री वॉल बनी थी उसी का एक बड़ा हिस्सा (पूर्वी दिशा में स्थित) जाकर मेन रोड पर गिर गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल गिरने से करीब 4 लोग चपेट में आए... @OfficialDMRC @DelhiPolice @dtptraffic पिंक लाइन की सेवाएं भी बाधित... pic.twitter.com/JyJ1xfKCqP
— POOJA TRIPATHI (@shalki_pj) February 8, 2024