Move to Jagran APP

दिल्ली में चलने वाली कोचिंग बिल्डिंगों की होगी जांच, सरकार ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली सरकार ने सूरत के अग्निकांड से सबक लेते हुए उन सभी बिल्डिंगों की जांच के आदेश दिए हैं जहां कोचिंग क्लासेज चलती है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Mon, 27 May 2019 05:50 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में चलने वाली कोचिंग बिल्डिंगों की होगी जांच, सरकार ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली सरकार ने सूरत के अग्निकांड से सबक लेते हुए उन सभी बिल्डिंगों की जांच के आदेश दिए हैं जहां कोचिंग क्लासेज चलती है। फायर सर्विस के डायरेक्ट इसकी जांच करेंगे कि आग लगने जैसी घटना के समय इसे रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किये गए हैं या नहीं। 

इससे पहले शनिवार को नोएडा में भी कई कोचिंग स्थानों में जांच की गई थी। प्रशासन ने जरुरी उपकरण रखने के लिए यहां पर दस दिन का समय दिया है। 


बता दें कि अभी हाल में ही सूरत के सरथाणा में हुए अग्निकांड में चौथी मंजिल पर आग लगने से वहां फंसे 22 छात्रों की मौत हो गई थी। आग से बचने के लिए कई छात्रों ने चौथी मंजिल से सीधे नीचे छलांग लगा दी थी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।