Delhi News: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर अवकाश का जारी किया आदेश, 7 नवंबर को बंदे रहेंगे दफ्तर
Chhath Puja 2024 छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय किया जाता है। इसके दूसरे दिन खरना पूजा का विशेष महत्व है। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से 13 विशेष ट्रेनें पूर्व दिशा के लिए चलाई जाएंगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Chhath Puja in Delhi: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (समन्वय शाखा) द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के छठ पूजा के लिए बृहस्पतिवार यानी सात नवंबर को दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालय इस दिन बंद रहेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव प्रदीप तायल ने जारी आदेश में कहा है कि यह आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेशानुसार जारी किया गया है। इस आदेश के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने भी एक आदेश जारी कर स्कूलों को लेकर छठ पूजा के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के तहत राजधानी के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे।
दिल्ली से पूर्व दिशा के लिए चलेगी 13 विशेष ट्रेनें
दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर पिछले कई दिनों से छठ पूजा में घर जाने वालों की भीड़ लग रही है। खरना के दिन भी नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ रही। नियमित ट्रेनों के साथ ही विशेष ट्रेनों में जगह नहीं थी। दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से 17 विशेष ट्रेनें रवाना की गई। बृहस्पतिवार को भी 13 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा के व्रत से संतान का जीवन होता है सुखी, यहां पढ़ें इस महापर्व से जुड़े 10 सवालों के जवाब
यात्रियों की संख्या में आई कमी
पिछले दिनों की तुलना में बुधवार को नई दिल्ली व अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में कुछ कमी आई है, परंतु पूर्व दिशा की ट्रेनों में जगह नहीं थी। बृहस्पतिवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। अपने स्वजनों के साथ उसमें शामिल होने के लिए लोग खरना के दिन भी यात्रा कर रहे हैं। बृहस्पतिवार से यात्रियों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने
अधिकारियों का कहना है कि भीड़ तो कम होगी लेकिन, पूर्व दिशा की अधिकांश नियमित ट्रेनों में इस सप्ताह भी सीट उपलब्ध नहीं है। इसे ध्यान में रखकर सहरसा, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, छपरा, प्रयागराज, गोरखपुर, जयनगर, बरौनी, दरभंगा, गया और राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।