दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नागरिकों से रेड लाइट पर प्रतीक्षा करते समय अपने वाहन के इंजन को बंद करने का आग्रह किया। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार करना और प्रदूषण को कम करना है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi News दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को राजधानी में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया।
मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील की
आईटीओ चौराहे पर शुरू हुए इस अभियान में शामिल वालेंटियर्स ने युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध जैसे संदेश लिखी हुईं तख्तियां थामी हुई थीं। मंत्री ने नागरिकों से प्रदूषण को कम करने के लिए रेड लाइट पर प्रतीक्षा करते समय अपने वाहन के इंजन को बंद करने का आग्रह किया। अभियान के अवसर पर मंत्री ने ऑटो चालकों को गुलाब भी बांटे।
इस मौके पर राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को दिल्ली के अंदर होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषण को भी झेलना पड़ता है, जो कि दिल्ली के प्रदूषण से दोगुना होता है।
बसें फैला रही हैं प्रदूषण
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए हम सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आनंद विहार में उत्तर प्रदेश से आने वाली हजारों डीजल की बसें प्रदूषण फैला रही हैं।
लगातार हो रही हैं पराली जलाने वाली घटनाएं
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। मंत्री ने दावा किया कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार के प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार इस दिशा में आवश्यक प्रयास नहीं कर रही है और वहां पर पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।