दिल्ली सरकार के मंत्री ने LG को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, बोले- भ्रष्ट अफसरों के नाम उजागर करें
सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने जांच एजेंसियों द्वारा भ्रष्ट अफसरों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है। उनका आरोप है कि डिसेल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है। मुख्य सचिव को थर्ड पार्टी ऑडिट करने का आदेश दिया गया था लेकिन एलजी ने केवल साउथ वेस्ट 1 और साउथ वेस्ट 2 की जांच के आदेश दिए।
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा भ्रष्ट अफसरों के नाम सार्वजनिक करें। उनका कहना है कि डिसेल्टिंग (गाद निकालना) के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है, जहां सारे काम कागजी रहे हैं।
मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखित में थर्ड पार्टी ऑडिट करने का आदेश दिया गया था। एलजी ने साउथ वेस्ट 1 और साउथ वेस्ट 2 जांच करने के आदेश दिए, जबकि सरकार ने पूर्ण जांच की मांग रखी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं बार-बार पत्र लिखा, उसके बाद भी अधिकारियों ने गाद नहीं निकाली। इसके बाद मुख्य सचिव समेत तमाम विभागों के अधिकारियों को मैंने बताया कि नालों की सफाई नहीं की गई और इस काम में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।LG साहब अपने नाकारा और भ्रष्ट अफ़सरों के ऊपर 48 घंटे में लें एक्शन
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 10, 2024
मेरे द्वारा बार-बार पत्र लिखने के बाद भी अधिकारियों ने Desilting नहीं कराई। इसके बाद मुख्य सचिव समेत तमाम विभागों के अधिकारियों को मैंने बताया कि नालों की सफ़ाई नहीं की गई और इस काम में ज़बरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है pic.twitter.com/QnbAiFW27L
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।