Delhi Crime: दिल्ली सरकार का अफसर बना दरिंदा, दोस्त की बेटी को महीनों तक बनाया हवस का शिकार; ऐसे हुआ खुलासा
Delhi Crime News दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर दोस्त की नाबालिग बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले में 11 अगस्त को पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। फिलहाल मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से पीड़िता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अभी वह मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की हालत में नहीं है।
काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने सुनाई आपबीती
काउंसलिंग के दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में अपनी मां और चिकित्सक को बताया। इसके बाद अस्पताल की तरफ से बुराड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मामले में 11 अगस्त को पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। फिलहाल मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से पीड़िता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अभी वह मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की हालत में नहीं है।12वीं की छात्रा है पीड़िता
पिता की मौत होने से परेशान रहने लगी थी पीड़िता
एक अक्तूबर 2020 को पिता की मौत होने से वह परेशान रहने लगी। इस पर उपनिदेशक 14 वर्षीय पीड़िता को अपने घर लेकर आए। आरोपित ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच कई बार नाबालिग से दुष्कर्म किया।11 अगस्त को दर्ज हुआ मामला, छानबीन जारी
सात अगस्त को जब पीड़िता को एंजाइटी अटैक आया तब मामला सामने आया। 11 अगस्त को एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपित उपनिदेशक से पूछताछ तो हुई, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी का कहना है कि पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। 17 वर्षीय लड़की के पिता की मौत अक्टूबर 2020 में हो गई थी। बाद में लड़की को उसके मृत पिता के पारिवारिक मित्र के आवास पर भेज दिया गया, जो अब मामले में आरोपी (दिल्ली सरकार का अधिकारी) है।नवंबर-दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में उसके स्थानीय अभिभावक (दिल्ली सरकार के अधिकारी) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने यह बात आरोपी की पत्नी को बताई तो महिला ने उसे धमकाया और उसका गर्भपात भी करा दिया। लड़की तनाव और दबाव में रही। घटना के बाद उसे पैनिक अटैक का भी सामना करना पड़ा। उसके इलाज के दौरान ये बात सामने आई। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की बयान देने के लिए फिट नहीं है। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | DCP North District Sagar Singh Kalsi says " A case was registered in Burari PS of North District. The 17-year-old girl lost her father in Oct 2020. Later, the girl was sent to the residence of her deceased father's family friend who is the accused (Delhi govt official)… pic.twitter.com/pHlKBLKIsl
— ANI (@ANI) August 21, 2023
रक्षक बना भक्षक- स्वाति मालीवाल
दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर बैठे सरकारी अफसर पर बच्ची से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने अभी तक उसको अरेस्ट नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था वही भक्षक बन जाये तो लड़कियां कहां जाए! जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए!
- स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग
#WATCH | "A government officer who was sitting on the post of Deputy Director in the Women and Child Development Department for so long, has been accused of raping a 16-year-old minor girl and when she got pregnant, he and his wife tried to abort the pregnancy. We have issued… pic.twitter.com/3KbgNWICeF
— ANI (@ANI) August 21, 2023