दिल्लीवासियों के लिए गुड न्यूज, 15 दिन में 90 हजार राशन कार्ड बनाएगी सरकार; छुट्टी पर भी खुले रहेंगे कार्यालय
दिल्ली सरकार ने जरूरतंदों के राशन कार्ड बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की आतिशी सरकार 19 नवंबर तक 90 हजार राशन कार्ड बनाएगी। निर्धारित समयावधि में यह लक्ष्य पूरा हो सके इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। सभी तरह के अवकाश पर कार्यालय खुले रहेंगे।
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। सियासी रस्साकशी के बीच दिल्ली सरकार 19 नवंबर तक 90 हजार राशन कार्ड बनाएगी। निर्धारित समयावधि में यह लक्ष्य पूरा हो सके, इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। सभी तरह के अवकाश पर कार्यालय खुले रहेंगे।
70 सर्किल कार्यालयों को खोलने का आदेश
जानकारी के अनुसार विभाग के सहायक आयुक्त (प्रशासन) नवीन मेदिरत्ता की ओर से मुख्यालय सहित सभी जिला या सहायक आयुक्त कार्यालयों व 70 सर्किल कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया है।
इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रद्देशों द्वारा चिन्हित किए गए सभी पात्र व्यक्तियों को 19 नवंबर 2024 तक राशन कार्ड जारी किए जाएं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए एक्ट) के अनुसार खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया जाए।
शनिवार, रविवार को खुली रहेंगी कार्यालय की शाखाएं
आदेश में यह भी कहा गया है कि 19 नवंबर 2024 तक सभी विभागीय मुख्यालय, सर्किल कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय की शाखाएं सभी शनिवार, रविवार व राजपत्रित अवकाश पर भी खुली रहेंगी।इस दौरान खाद्य, आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के सभी कर्मचारियों को आना होगा। कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। यदि पहले से कोई छुट्टी स्वीकृत की गई है तो उसे भी तत्काल प्रभाव से रद्द माना जाएगा। सिर्फ आपातकालीन मामलों में विशेष अनुमोदन पर ही छुट्टी ली जा सकेगी।
आदेश में साफ कहा गया है कि अगर कोई इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सरकार निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य पूरा करने के लिए पूरी तैयार है, और मामले में कोई लापरवाही करता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।