Move to Jagran APP

Delhi Government Portfolio: दिल्ली सरकार के विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला

Delhi Government Portfolio Allocation दिल्ली की नई सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। आतिशी के पास सबसे ज्यादा मंत्रालय हैं। वहीं सौरभ भारद्वाज के पास 8 गोपाल राय के पास तीन कैलाश गहलोत के पास पांच इमरान हुसैन के पास दो और मुकेश अहलावत के पास पांच विभाग हैं। मंत्रियों के पास ज्यादातर मंत्रालय वहीं हैं जो उनके पास पहले से थे।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 21 Sep 2024 07:49 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास 13 मंत्रालय।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की नई सरकार के विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पांच मंत्रियों में मंत्रालय बांटे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा विभाग आतिशी के पास हैं, जो 13 हैं। वहीं, सौरभ भारद्वाज के पास 8, गोपाल राय के पास तीन, कैलाश गहलोत के पास पांच, इमरान हुसैन के पास दो और मुकेश अहलावत के पास पांच विभाग हैं।

आतिशी के पास हैं ये मंत्रालय

  • PWD (लोक निर्माण विभाग)
  • बिजली विभाग
  • शिक्षा मंत्रालय
  • हायर एजुकेशन (Higher Education)
  • ट्रेनिंग और तकनीकी शिक्षा विभाग
  • जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department)
  • वित्त मंत्रालय
  • राजस्व विभाग
    • योजना मंत्रालय
  • सेवा विभाग
  • विजिलेंस (सतर्कता) विभाग
  • जल विभाग
  • कानून, न्याय विभाग

सौरभ भारद्वाज के पास मंत्रालय

  • शहरी विकास मंत्रालय
  • सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण
  • स्वास्थ्य
  • उद्योग
  • आर्ट, सांस्कृतिक और भाषा मंत्रालय
  • पर्यटन विभाग
  • समाज कल्याण मंत्रालय
  • सहकारी विभाग

मुकेश अहलावत

  • गुरुद्वारा चुनाव
  • एससी-एसटी विभाग
  • जमीन और भवन मंत्रालय
  • श्रम मंत्रालय
  • रोजगार मंत्रालय

गोपाल राय

  • विकास मंत्रालय
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • पर्यावरण मंत्रालय

कैलाश गहलोत

  • परिवहन विभाग
  • प्रशासनिक सुधार
  • सूचना और तकनीक विभाग
  • गृह मंत्रालय
  • महिला बाल विकास

इमरान हुसैन

  1. खाद्य आपूर्ति
  2. चुनाव विभाग
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के निवेदन को स्वीकार करेंगी आतिशी? नई CM को भाजपा सांसद ने खत में क्या-क्या लिखा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।