Move to Jagran APP

MCD के सफाई कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, केजरीवाल बोले- 18 साल में पहली बार हो रहा ऐसा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक Arvind Kejriwal ने दीवाली पर सफाई कर्मियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सफाई कर्मियों की सैलरी महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख्वाह रुकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:52 PM (IST)
Hero Image
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली MCD के सफाई कर्मचारियों को दीवाली की बधाई दी। फाइल फोट
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने दीवाली से पहले एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को तोहफा दिया है। नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की सैलरी और दीवाली बोनस को रिलीज कर दिया है। इसे लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई।

केजरीवाल बोले- 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा ऐसा...

उन्होंने कहा, "18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख्वाह रुकी रहती थी, लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है। इस बार दीवाली के अवसर पर MCD ने महीना खत्म होने से पहले ही सभी सफाईकर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दीवाली बोनस भी भेज दिया है ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दीवाली मना सकें। मैं सभी सफाईकर्मियों और उनके परिवार को दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं।"

64 हजार कर्मियों को दी गई सैलरी

अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "दिल्ली नगर निमग की आम आदमी पार्टी सरकार ने 64,000 सफाई कर्मियों के खाते में नवंबर की सैलरी डाल दी है जो कि 7 नवंबर तक मिलनी थी। एमसीडी द्वारा कुल 23 करोड़ रुपये दिवाली बोनस भी दिया गया है। अब सभी सफाईकर्मी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकते हैं।"

ये भी पढ़ें-

'हम कोई एहसान नहीं कर रहे और इसमें न कोई हिंदू-मुसलमान है', पटाखे बैन पर केजरीवाल का जवाब

दिल्ली में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, महिला कर्मियों की भी अलग होगी टाइमिंग; जानिए CM आतिशी के नए आदेश में क्या-क्या

केजरीवाल ने भाजपा पर बोला हमला

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में बीजेपी के समय सफाईकर्मियों को अपनी सैलरी के लिए सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता था, छह-छह महीने की सैलरी बकाया रहती थी, लेकिन दो साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि सफाईकर्मियों को समय पर सैलरी नहीं मिली हो। अब आम आदमी पार्टी की सरकार में सफाईकर्मियों को महीने के पहले सप्ताह में ही सैलरी मिल जाती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।