Move to Jagran APP

केंद्र से MCD के लिए 5200 करोड़ रुपये मांगेगी दिल्ली सरकार, वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर रखी जाएगी मांग

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी को नालियों और सड़कों जैसे बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए अनुदान की आवश्यकता है। केंद्र सरकार एमसीडी को शहरी विकास के लिए अन्य शहरों के बराबर फंड ग्रांट करे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल ऑर्डिनेंस लाकर दिल्ली के कामकाज में टांग फंसाने के लिए केंद्र सरकार ने सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कीं।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली सरकार MCD के लिए केंद्र से करेगी फंड की मांग।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अन्य शहरी स्थानीय निकायों की तरह एमसीडी को भी केंद्र से अनुदान मिलना चाहिए और वह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर नगर निकाय के लिए 5,200 करोड़ रुपये की मांग करेंगे।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को नालियों और सड़कों जैसे बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए अनुदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली एमसीडी को शहरी विकास के लिए अन्य शहरों के बराबर फंड ग्रांट करे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल ऑर्डिनेंस लाकर दिल्ली के कामकाज में टांग फंसाने के लिए केंद्र सरकार ने सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कीं, लेकिन दिल्ली को उसके हक का पैसा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के शहरों के शहरी स्थानीय निकायों को केंद्र से अनुदान मिलता है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है। अन्य शहरी स्थानीय निकायों की तरह, दिल्ली नगर निगम को भी केंद्र से अनुदान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमसीडी दिल्ली को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए अर्बन लोकल बॉडी के हक का फंड ग्रांट करे, इसके लिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर मांग की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।