Move to Jagran APP

खुशखबरी! अस्पताल जाने का झंझट खत्म, मरीजों को अब घर में ही इलाज उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार

Telemedicine Scheme दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब मरीजों को अब घर में ही इलाज देने की व्यवस्था दिल्ली सरकार कराएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की ई-संजीवनी योजना की तर्ज पर दिल्ली में टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरूआत की गई है। अगर किसी मरीज को डॉक्टर से परामर्श लेना है तो वह फोन कॉल पर ले सकते हैं। पढ़िए इस संबंध में पूरी जानकारी।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 27 Jul 2024 12:10 PM (IST)
Hero Image
Delhi Hospitals Treatment: फोन पर ही डॉक्टर से ले सकेंगे परामर्श। जागरण फोटो
 सौरभ श्रीवास्तव, नई दिल्ली। राजधानी में रह रहे मरीजों को उपचार के लिए अब अस्पतालों में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार की ई-संजीवनी योजना (E-Sanjeevani Scheme) की तर्ज पर दिल्ली की आप सरकार अब जल्द ही राजधानी के निवासियों को उनके मोबाइल फोन पर टेलीमेडिसिन सुविधा से मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने जा रही है।

दिल्ली में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए शुरुआती दौर में इस योजना का लाभ सिर्फ राजधानी में रह रहे मरीजों को ही मिल सकेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के संस्थान सी-डैक द्वारा विकसित मोबाइल ऐप में जियो टैगिंग की व्यवस्था की जाएगी।

भविष्य में डॉक्टरों की कमी दूर करने में होगी कारगर

भविष्य में डॉक्टरों की कमी दूर होने पर सरकार इस योजना की समीक्षा करेगी और तब यह सुविधा दिल्ली के बाहर के मरीजों को भी उपलब्ध कराई जा सकती है। सी-डैक ने टेलीमेडिसिन योजना को लेकर हाल ही में दिल्ली सरकार के समक्ष एक प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान, इस संस्थान के अधिकारियों को दिल्ली के अनुसार मोबाइल ऐप में बदलाव के कुछ निर्देश दिए गए।

ऐप में दिल्ली के मरीजों के आंकड़ों को बेहतर ढंग से एकत्रित करने के लिए जियो टैगिंग की व्यवस्था करने को भी कहा गया। टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगी, जो भविष्य में भी उनके इलाज में काम आएगी।

टेलीमेडिसिन योजना का सभी कर पाएं उपयोग

टेलीमेडिसिन योजना (Telemedicine Yojana) का राजधानी के मरीजों को अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए बुजुर्ग व अन्य ऐसे मरीज जो मोबाइल का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाते, वे सभी मोहल्ला क्लीनिकों, दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों और पाली क्लीनिकों में जाकर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

इन क्लीनिकों में मौजूद डाटा ऑपरेटर उनको टेलीमेडिसिन सुविधा से इलाज पाने में मदद करेंगे। सामान्य डॉक्टरों और विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस योजना से अधिक से अधिक जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार उन्हें प्रति मरीज इंसेंटिव भी देगी।

दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडिसिन योजना से जुड़े डाक्टरों मानदेय के तौर पर प्रति मरीज कुछ धनराशि देने को लेकर एक योजना बनाने पर भी विचार कर रही है। इस योजना से निजी क्षेत्र के डॉक्टरों को जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में आज भी हो सकती है मध्यम स्तर की बारिश, यलो अलर्ट जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।