Delhi Rains Death: बारिश से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख, दिल्ली सरकार ने किया मुआवजे का एलान
Delhi Rains Death दिल्ली में भारी बारिश से दो दिन में कई लोगों की जान चली गई है। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को दिल्ली सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। जिन्हें दस लाख रुपये मिलेंगे। शुक्रवार यानी 28 जून को मानसून की पहली बारिश जोरदार हुई थी जिस वजह से दिल्ली में कई जगह जलभराव हो गया था।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे का एलान किया है। इस दौरान जो बारिश के बाद डूबकर मारे गए उनके परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करें और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तत्काल उक्त मुआवजा प्रदान करें।
आतिशी ने किया पोस्ट
आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में, "28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी की भारी बारिश के बाद कई मौतें हुई हैं। जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि यह मुआवजा शोक संतप्त परिवारों तक तेजी से पहुंचे।
सिरसपुर अंडरपास, यहां डूबकर दो बच्चों की गई थी जान।
सिरसपुर अंडरपास में दो बच्चों की मौत
दो बच्चों की मौत शनिवार को सिरसपुर अंडरपास में हुई। वो बारिश की वजह से हुए जलभराव में नहाने गए थे और डूब गए। दोनों 11 से 12 वर्ष की उम्र के थे। एक बच्चे की पहचान गोपाल पुत्र धर्मेंद्र निवासी सिरसपुर के रूप में हुई।
मूलचंद अंडरपास में भरा पानी
सरिता विहार में डूबने से मौत
सरिता विहार अंडरपास में शनिवार को भरे के वर्षा के पानी में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बदरपुर के जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट दो निवासी 60 वर्षीय दिग्विजय कुमार चौधरी के रूप में हुई। वह स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जब सरिता विहार अंडरपास पहुंचा तो पानी ज्यादा होने से उसकी स्कूटी और वह डूब गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।