Delhi Auto Taxi Fare: ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हुआ महंगा, 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा किराया
Delhi Auto Taxi Fare News दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज किया है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में अब लोगों को नए किराए के हिसाब से पैसा देना होगा।
By Jagran NewsEdited By: Prateek KumarUpdated: Fri, 28 Oct 2022 08:18 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Delhi Auto Taxi Fare News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज किया है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में अब लोगों को नए किराए के हिसाब से पैसा देना होगा। दिल्ली सरकार ने न्यूनतम किराए पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, टैक्सी में एसी और नॉन एसी के किराए में क्रमशः चार रुपये और तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यह हुआ है बदलाव
सरकार के नए रेट के हिसाब से शुरुआती 1.5 किलोमीटर के पहले 25 रुपये देने होते थे अब नए रेट के हिसाब से अब 30 रुपये देने होंगे। वहीं प्रतिकिलोमीटर के लिए पहले साढ़े नौ रुपये थे जो अब बढ़ कर 11 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। यह भी बता दें कि नाइट चार्ज के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Delhi government approves revised fares for Auto Rickshaws and Taxis in Delhi pic.twitter.com/AhukmleoBv
— ANI (@ANI) October 28, 2022
टैक्सी के रेट में हुआ है यह बदलाव
टैक्सी के रेट की बात करें तो एसी और नॉन एसी के रेट में 15 रुपये की शुरुआती बढ़ोतरी की गई है। जो मीटर पहले 25 रुपये से शुरू होता था वही अब 40 रुपये से शुरू होगा। यह रेट एसी और नॉन एसी की टैक्सी के लिए मान्य होगा। इसके बाद प्रति किलोमीटर के रेट में एसी के रेट में पहले से अब में चार रुपये का अंतर होगा जबकि नॉन एसी में तीन रुपये का बदलाव किया गया है।फिर बढ़ेगी महंगाई की मार
बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों को ऑटो और टैक्सी के रेट में हाल में ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।
गुरुग्राम का यह वीडियो देख कर रह जाएंगे हैरान, चलती गाड़ी की डिग्गी पर जल रहा पटाखा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।