Move to Jagran APP

'मुख्यमंत्री के निजी सचिव और सांसद के घर 16 घंटे तक बैठे रहे ED के अधिकारी, नहीं ली कोई तलाशी...', आतिशी का दावा

दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आज बुधवार को आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता कर ईडी पर आरोप लगाया कि एजेंसी आम आदमी पार्टी (आप) पर दबाव बनाने और दिखावे के लिए हमारे नेताओं के घर पर 16-16 घंटे छापेमारी कर रही है। ईडी के पास मामले में कोई सबूत नहीं हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 07 Feb 2024 10:39 AM (IST)
Hero Image
आतिशी का दावा- ED ने 16 घंटे की रेड में सीएम के निजी सचिव के घर नहीं ली कोई तलाशी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं के यहां हुई छापेमारी के एक दिन बाद आप नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार को फिर से ईडी पर बड़ा आरोप लगाया।

उन्होंनें प्रेसवार्ता कर कहा कि ईडी ने 16 घंटे तक सीएम के पीएस बिभव कुमार और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता आदि के यहां छापेमारी की। मगर पंचनामा में यह तक नहीं बताया कि छापेमारी किस मामले में की गई है।उन्होंने बताया कि ईडी के लोग 16 घंटे तक इन लोगों के आवास पर बैठे रहे, न तो कोई तलाशी ल गई और न ही कोई पूछताछ की गई है।

विपक्ष को कुचलना चाहती है मोदी सरकार

आतिशी ने कहा कि ईडी की टीम ने सीएम के पीएस के जी-मेल के दो एकाउंट का डाउनलोड लिया है उनके परिवार के सदस्यों के तीन फोन लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कोई पूछताछ या छानबीन नहीं की है।

उन्होंने कहा कि ईडी ने यह ऐतिहासिक पंचनामा बनाया है। जिसमें मामले का जिक्र नहीं है, जबकि ऐसा होता नहीं है। ईडी पंचनामा में सभी बातों का जिक्र करती है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि ये छापे केवल मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को कुचलना चाहती है, आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है।

सूत्रों से खबर चलवाती है ईडी- AAP

ईडी सूत्रों से खबर चलवाती है। ईडी का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है जो बयान दे।उन्होंने कहा कि मैं यह दावे के साथ कह रही हूं कि आबकारी नीति मामले में आरोपित के बयान की सीसीटीवी रिकार्डिंग में आवाज कों डिलीट किया गया है। नहीं तो ईडी का कोई भी अधिकारी सामने आए और इस बारे में बयान दे।

आतिशी ने किए ये प्रमुख दावे-

  • कल मंगलवार को ईडी ने छापेमारी की है, छापा 16 घंटे पड़ा है।
  • सीएम के पीएस बिभव कुमार और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता आदि के यहां छापेमारी की गई।
  • पूरे दिन वह उनके आवास में बैठे रहे और कोई छानबीन नही की।
  • ईडी ने ऐतिहासिक पंचनामा बनाया है।
  • पंचनामा में यह भी नहीं लिखा है कि किस मामले में छापा मारा गया है।
  • कल के छापेमारी में ईडी यह बताने को भी तैयार नही है कि किस मामले में छापे मारने आए हैं।
  • ईडी की टीम ने सीएम के पीएस के जी मेल के दो एकाउंट का डाउनलोड लिया।
  • सीएम के पीएस और उनके परिवार के सदस्यों के केवल फोन लिए हैं।
  • किस केस में छापेमारी हुई है यह भी पंचनामा में जानकारी नहीं है।
  • यह दर्शाता है कि केवल मुख्यमंत्री की छवि खराब करना था।
  • अंदर कोई छापेमारी नहीं हो रही थी, मगर 16 घंटे तक मीडिया पर चलता रहा कि सीएम के पीएस के यहां छापेमारी हो रही है।
  • ऐसा इसलिए किया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब की जाए।
  • मोदी की सरकार विपक्ष को कुचलना चाहती है, आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है।
  • ईडी सूत्रों से खबर चलवा रही है। एजेंसी का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है।
  • मैं यह दावे के साथ कह रही हूं कि आबकारी नीति मामले में आरोपित के बयान की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में आवाज को डिलीट किया गया है।
  • नहीं तो ईडी का कोई भी अधिकारी सामने आए और इस बारे में बयान दें।

AAP को कुचलने के लिए ईडी के छापे

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि आबकारी नीति मामले में ईडी को पिछले दो साल की जांच में एक भी सुबूत नहीं मिला है, जो बयान आरोपितों ने कैमरे के सामने दिए हैं, उनकी रिकॉर्डिंग डिलीट की जा रही है।

Also Read-

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।