Delhi News: नालों की सफाई पर सौरभ भारद्वाज ने सीएस को आज रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश, पिछले साल हुए जलजमाव की दिलाई याद
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव से सात दिनों के भीतर नालों की सफाई की स्थिति की जानकारी मांगी पर मुख्य सचिव ने कोई जानकारी नहीं दी इस पर सौरभ भारद्वाज ने तैयारियों में ढिलाई पर निराशा जताई और मानसून से पहले जलभराव रोकने के लिए कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जलभराव से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून के सिर पर होने के बावजूद नालों की साफ सफाई न होना और नालों की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट न देने पर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर बृहस्पतिवार शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
अपने पत्र में उन्होंने पिछले मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में जलजमाव की स्थिति की याद दिलाते हुए लिखा है कि इस बार भी ढिलाई बेहद निराशाजनक है। मंत्री का कहना है कि उनके निर्देशों के बावजूद, जिसमें उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा था, सीएस ने इतने गंभीर और जरूरी मुद्दे पर विभिन्न नालों की गाद निकालने की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
शहरी विकास मंत्री ने अब सीएस को बृहस्पतिवार शाम तक मांगी गई जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ताकि सभी विभागों की बैठक बुलाई जा सके और विभागों को आगे के निर्देश दिए जा सकें। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और दिल्ली छावनी बोर्ड के विभिन्न नालों से गाद निकालने का काम पूरा करने की समय सीमा के अलावा, उनकी वर्तमान स्थिति के साथ, सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
नालों से गाद निकालना सबसे जरूरी काम
मंत्री ने सीएस को लिखे पत्र में कहा है कि हमारे पिछले अनुभव से दिल्ली में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति से बचने के लिए इस वर्ष सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होना चाहिए, लेकिन अब तक बहुत अधिक तैयारी नहीं देखी गई है। नालों से गाद निकालना सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है। जिसे शहर में जलजमाव की किसी भी घटना से बचने के लिए निर्धारित समय में पूरा किया जाना आवश्यक है।
चूंकि मानसून का मौसम तेजी से नजदीक आ रहा है, इसलिए मैंने आपको एक सप्ताह के भीतर विभिन्न नालों से गाद निकालने की स्थिति/अन्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी ओर से आज तक कोई जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली में नौकरशाही के प्रमुख होने के नाते आपको ऐसे महत्वपूर्ण मामलों में सक्रिय रहना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।