Move to Jagran APP

Delhi: केजरीवाल सरकार का दिवाली गिफ्ट, न्यूनतम वेतन में की बढ़ोत्तरी; जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

दिल्ली सरकार ने बुधवार को अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 16506 रुपये से बढ़ाकर 16792 रुपये अर्ध-कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 18187 रुपये से बढ़ाकर 18499 रुपये और कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20019 रुपये से बढ़ाकर 20357 रुपये कर दिया है।

By AgencyEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 12 Oct 2022 08:56 PM (IST)
Hero Image
केजरीवाल सरकार का दिवाली गिफ्ट, न्यूनतम वेतन में की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले ही श्रमिकों को तोहफा दे दिया है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 16,506 रुपये से बढ़ाकर 16,792 रुपये, अर्ध-कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18,499 रुपये और कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया है।

मई में भी बढ़ाया था वेतन

मई में भी दिल्ली सरकार ने अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 16,064 रुपये से बढ़ाकर 16,506 रुपये प्रति माह कर दिया था। साथ ही अर्धकुशल मजदूरों के मासिक वेतन में भी 494 रुपये बढ़ोत्तरी की गई। 17693 रुपये से बढ़कर उनका मासिक वेतन 18,187 रुपये प्रतिमाह हो गया था।

वहीं, कुशल मजदूरों के वेतन में 545 रुपये की बढ़त्तरी के बाद उनका मासिक वेतन 19474 रुपये बढ़कर 20019 रुपये हो गया था। स्नातकों और उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले लोगों के लिए मासिक वेतन 21,184 रुपये से बढ़ाकर 21,756 रुपये कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत 18 लोगों पर हत्या सहित अन्य मामलों में आरोप तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।