Move to Jagran APP

डेंगू के डंक से दिल्ली परेशान, MCD की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे; संक्रमित और मृतकों की संख्या आई सामने

दिल्ली में डेंगू का प्रकोप जारी है। एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत से अब तक 4533 मामले सामने आ चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो गई। अक्टूबर में सबसे ज्यादा 2431 मामले दर्ज किए गए। डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के 172 और मलेरिया के 728 मामले भी सामने आए हैं। सरकार ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 11 Nov 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले सामने आए।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की वेक्टर-जनित रोग (वीबीडी) रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत से दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले सामने आए हैं और इससे तीन लोगों की मौत हो गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2023 में डेंगू के कुल 9,266 मामले दर्ज किए गए, जबकि मरने वालों की संख्या 19 थी।

रिपोर्ट के अनुसार 2024 में अब तक दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले दर्ज किए गए हैं और नवंबर महीने में ही डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं। अक्टूबर में सबसे ज्यादा 2,431 मामले दर्ज किए गए। इस वर्ष डेंगू के मामलों में नजफगढ़, दक्षिणी दिल्ली, शाहदरा (उत्तर), करोल बाग और मध्य दिल्ली प्रमुख योगदानकर्ता हैं।

चिकनगुनिया के 172 मामले दर्ज

मलेरिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में पंजीकृत मामले 728 हैं और कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया के 172 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सरकार ने 23,61,013 घरों में स्प्रे किया है और 2,74,290 घरों में मच्छर पॉजिटिव पाए गए हैं। इसने मच्छरजनित स्थितियों के लिए 1,56,265 को कानूनी नोटिस भी जारी किया है।

डेंगू वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से फैलता है

नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल (एनसीवीबीसी) के अनुसार, डेंगू एक तेजी से फैलने वाला और मच्छर जनित वायरल बुखार है। हाल के वर्षों में कई राज्यों और नए क्षेत्रों में बार-बार फैलने के साथ डेंगू की घटनाएं बढ़ रही हैं। डेंगू (हड्डी तोड़ बुखार) एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से लोगों में फैलता है। 

मादा एडीज एजिप्टी मच्छरों से फैलता है बुखार

मादा एडीज एजिप्टी मच्छर घरों, दुकानों आदि में जल-जमाव वाले क्षेत्रों में अपने अंडे देती है, जिससे संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकत्ते, बेहोशी, जोड़ों और शरीर में दर्द और उल्टी को डेंगू से संक्रमित माना जाता है। 

यह भी पढ़ेंः Swati Maliwal Assault Case: तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर बिभव कुमार से मांगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।