Move to Jagran APP

दिल्ली के अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, फिर से किए गए बहाल; तीन दिनों के अंदर स्कूलों में रिपोर्ट करने के आदेश

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि अतिथि शिक्षक बहाली के साथ-साथ ये भी उम्मीद कर रहे थे कि उनका वेतन बढ़ने और नौकरी पक्की करने का भी आदेश आएगा। लेकिन अभी तक ऐसा कोई आदेश नही आया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री आतिशी को पत्र लिख कर अतिथि शिक्षकों को पक्का करने और वेतन बढ़ाने की मांग की है।

By Ritika Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 29 Jun 2024 03:41 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को फिर से किया बहाल।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते जिन अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया था उनकी फिर से बहाली कर दी है। निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एक जुलाई से सभी स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में कार्यमुक्त किए गए सभी अतिथि शिक्षकों को स्कूल खुलने के तीन दिन के अंदर स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।

निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को अतिथि शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी करने को कहा। इसके साथ ही निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को अतिथि शिक्षकों की हाजिरी आनलाइन अपडेट करने का भी निर्देश दिया है।

शिक्षकों को पक्का करने की मांग

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि अतिथि शिक्षक बहाली के साथ-साथ ये भी उम्मीद कर रहे थे कि उनका वेतन बढ़ने और नौकरी पक्की करने का भी आदेश आएगा। लेकिन अभी तक ऐसा कोई आदेश नही आया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री आतिशी को पत्र लिख कर अतिथि शिक्षकों को पक्का करने और वेतन बढ़ाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP का 'हल्ला बोल', देशभर में भाजपा मुख्यालयों के पास किया प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।