DUSU चुनाव काउंटिंग की डेट हुई फाइनल, सुबह साढ़े 8 बजे से होगी गिनती; दिल्ली HC ने दी इजाजत
DUSU Election Counting Date दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव के मतों की गिनती शुरू करने का निर्देश दे दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 21 नवंबर को इसकी गिनती होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से चुनाव की काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कान्फ्रेंस सेंटर में वोटों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी।
उदय जगताप, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना 21 नवंबर को होगी। पहले मतगणना 23 नवंबर को कराए जाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से आने वाली तकनीकी टीम के व्यस्त होने के चलते 21 तारीख को मतगणना कराने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की ओर से चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में मतगणना सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। सबकुछ ठीक रहा तो इस महीने छात्रों को नया डूसू मिल जाएगा।
24 घंटे पुलिस का एक दल कर रहा ईवीएम की निगरानी
हाई कोर्ट से मतगणना पर रोक लगाने के बाद डूसू चुनाव में इस्तेमाल की गईं, 500 ईवीएम को परीक्षा विभाग में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। यहां 24 घंटे पुलिस का एक दल ईवीएम की निगरानी कर रहा है। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के सम्पन्न होते ही 27 सितंबर को परीक्षा विभाग में स्ट्रांग रूम बना दिया गया था।कॉलेजों के प्रतिनिधियों के लिए चुनाव बैलेट पेपर से हुए थे। सभी कालेजों को आदेश दिए गए थे कि वे कालेज में एक स्ट्रांग रूम बनाकर सारी मतपेटियां सुरक्षित रखें। डूसू के पदाधिकारियों के साथ कॉलेजों के प्रतिनिधियों के चुनाव भी अटके थे।
21 नवंबर को कॉलेज भी बैलेट पेपर की करेंगे मतगणना
21 नवंबर को कॉलेज भी बैलेट पेपर की मतगणना करेंगे। डूसू चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम में रखने से पहले ही ईवीएम की बैटरी जांच ली गई थीं।डीयू प्राक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने बताया कि चुनाव के लिए 21 नवंबर की तारीख तय कर ली गई है। चुनाव आयोग की तकनीकी टीम के सामने ही ईवीएम को खोलना शुरू किया जाएगा। मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। जिससे उम्मीदवारों को कोई आपत्ति न हो।डीयू, फाइल फोटो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।