'जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार...', एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात
Delhi President Rule दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद अभी तक इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं दिखाया है। उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम आवास से गिरफ्तार किया था और बाद में विशेष अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद से दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की मौजूदा राजनीति पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी के इस एक्शन के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) लगातार जेल से सरकार चलाने की बात कह रही है। इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।
क्या बोले दिल्ली के एलजी?
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी।" उन्होंने यह बात एक न्यूज चैनल के समिट में कही।
यह भी पढ़ें-
Delhi President Rule : दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन! अगर केजरीवाल ने नहीं दिया इस्तीफा तो फिर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।