Move to Jagran APP

Delhi: सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के केस में 19 मई को सुनवाई, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लान्ड्रिंग मामले में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष को मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज मुहैया नहीं कराए गए हैं। अगली सुनवाई 19 मई को होगी।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 15 May 2023 06:21 PM (IST)
Hero Image
सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के केस में 19 मई को सुनवाई
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट में सोमवार को सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लान्ड्रिंग मामले में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष को मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज मुहैया नहीं कराए गए हैं। इसके लिए कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 मई तय की है। इससे पहले सुनवाई में कोर्ट ने ईडी को एफएसएल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था।

यह मामला ईडी का दिल्ली पुलिस की इओडब्ल्यू शाखा द्वारा सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज एक केस पर आधारित है। इसमें रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने और जबरन वसूली करने का आरोप है। सुकेश चन्द्रशेखर को अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।