Move to Jagran APP

DUSU Election Result: पहले दीवारें साफ करो, फिर होगी वोटों की गिनती; हाईकोर्ट ने डूसू चुनावों के मतगणना की तारीख बढ़ाई

DUSU Election Result 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 की मतगणना अब 25 नवंबर को होगी। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मतगणना की तिथि आगे बढ़ाई है। पहले मतगणना 21 नवंबर को होनी थी लेकिन विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसरों के बाहर की दीवारें साफ नहीं होने के कारण मतगणना टाल दी गई थी।

By uday jagtap Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव की मतगणना की तारीख आगे बढ़ाई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 की मतगणना अब 25 नवंबर को की जाएगी। कॉलेजों में प्रतिनिधि चुनने के लिए 24 नवंबर को बैलेट पेपर की गिनती होगी। डूसू की मतगणना (DUSU Election Result) कान्फ्रेंस सेंटर में सीसीटीवी और वीडियो कैमरों की निगरानी में सुबह आठ बजे से होगी। इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहेगा।

डूसू चुनाव के लिए पहले मतगणना 21 नवंबर को होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालय व कॉलेज परिसरों के बाहर के स्थानों की दीवारें साफ नहीं होने के चलते मतगणना की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया।

पहले दीवारों की हो साफ-सफाई

डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) को 26 नवंबर को या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है, बशर्ते कि सभी दीवारें साफ कर दी जाएं।

खुद सफाई कराएगा विश्वविद्यालय

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने पर पाया गया है कि कुछ स्थानों पर दीवारें अब भी गंदी हैं। प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं करने का निर्णय लिया है।

पोस्टर्स से गंदी हुईं दीवारें

बता दें कि डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतगणना हुई थी। 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाने थे। लेकिन, राजधानी के अनेक स्थानों पर पोस्टर लगाने और स्लोगन लिखने के चलते हाईकोर्ट ने नतीजों पर रोक लगा दी थी। सफाई कराकर ही परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद चुनाव के उपयोग हुईं 500 ईवीएम को परीक्षा शाखा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कॉलेज में बैलेट पेपर की पेटियों को एक कक्ष आरक्षित कर वहां रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- इंडिया गेट पर तौलिये में नाचने वाली लड़की कौन? वीडियो देख लोग बोले- 'Arrest Her'; दुर्गा पूजा पंडाल में भी मचा था बवाल

मॉर्निंग कॉलेजों में आठ बजे से और ईवनिंग में दोपहर दो बजे होगी गिनती

प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों- विभागों- संस्थानों- केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां के मतों की गिनती 24 नवंबर को करें। उन्होंने बताया कि सुबह के कॉलेजों को सुबह आठ बजे से और शाम के कॉलेजों को दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।