Delhi High Court में पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट पर बड़ा अपडेट, दस्तावेज सत्यापन के लिए नोटिफिकेशन जारी
दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनटीए ने स्टेज 4 के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया है। सत्यापन 12 नवंबर 2024 को एनटीए के मुख्य कार्यालय में होगा। उम्मीदवारों को सत्यापन के समय सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां साथ लानी होंगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर उन उम्मीदवारों से दस्तावेज सत्यापन के समय सहायक दस्तावेजों की प्रतियां आमंत्रित की हैं, जिन्हें स्टेज 4 के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। स्टेज 4 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए इस नोटिफिकेशन के जरूरी बिंदुओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
पर्सनल असिस्टेंट के लिए दस्तावेज सत्यापन की तिथि 12 नवंबर, 2024 है। सत्यापन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुख्य कार्यालय में होगा जो प्रथम तल, एनएसआईसी-एमडीबीपी बिल्डिंग, ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट, नई दिल्ली, दिल्ली 110020 में स्थित है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रत्याशियों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम है और दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा निर्दिष्ट दस्तावेजों और अन्य पात्रता मानदंडों के सत्यापन के अधीन है।
एनटीए और हाईकोर्ट के वेबसाइट पर विजिट करने के निर्देश
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिक्ति अधिसूचना दिनांक 06.03.2023 के खंड IX (ix) के तहत, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सहायक दस्तावेजों की प्रतियां दस्तावेज सत्यापन के समय केवल उन उम्मीदवारों से मांगी जाएंगी, जिन्हें स्टेज 4 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यानी जिन उम्मीदवारों को चरण 4 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन की अनुसूची और अधिक जानकारी के लिए एनटीए/दिल्ली उच्च न्यायालय की वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in और https://delhihighcourt.nic.in पर विजिट करते रहने का निर्देश दिया जाता है।स्टेज 3 की परीक्षा का जारी हुआ था रिजल्ट
एनटीए ने पहले 14 सितंबर, 2024 को दिल्ली उच्च न्यायालय में पर्सनल असिस्टेंट (पीए) के पद के लिए स्टेज 3 परीक्षा यानी मुख्य (वर्णनात्मक) परीक्षा आयोजित की थी। उपरोक्त परीक्षा का रिजल्ट कार्ड पहले वेबसाइट https//recruitment.nta.nic.in और https://delhihighcourt.nic.in/ पर जारी किया गया था। यह भी पढ़ें- State foundation day: आज के दिन देश को मिले थे ये 11 राज्य, इनको कितना जानते हैं आप?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।