Move to Jagran APP

सुप्रीम कोर्ट की तरह अब दिल्ली HC का भी फैसला, अदालती प्रक्रिया की होगी लाइव स्ट्रीमिंग; जानें कैसे देख सकेंगे

सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर अब दिल्ली हाईकोर्ट की अदालती प्रक्रिया की भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी और इस आम नागरिक भी देख सकेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट में पहली बार 11 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव-स्ट्रीमिंग होगी।

By Vineet TripathiEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:44 AM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट की तरह अब दिल्ली HC का भी फैसला, अदालती प्रक्रिया की होगी लाइव स्ट्रीमिंग।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर अब दिल्ली हाईकोर्ट की अदालती प्रक्रिया की भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी और इस आम नागरिक भी देख सकेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट में पहली बार 11 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव-स्ट्रीमिंग होगी।

आधिकारिक वेबसाइट होम पर मिलेगा लिंक

लाइव-स्ट्रीमिंग का लिंक दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अधिकारिक होमपेज पर उपलब्ध होगा। दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत अदालती प्रक्रिया की अब लाइव-स्ट्रीमिंग मामलों की प्रवृत्ति को देखते हुए की जाएगी।

लाइव स्ट्रीमिंग जल्द होगी शुरू

इसके अलावा कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी। लाइव-स्ट्रीमिंग के कंटेंट सिर्फ सूचना के लिए होंगे और इसका डाटा अदालती प्रक्रिया का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होगा।

रिकॉर्डिंग करने की नहीं होगी अनुमति

आधिकारिक व्यक्ति के अलावा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत किसी भी व्यक्ति को लाइव-स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड या साझा करने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली हाईकोर्ट की सभी अदालतों में सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती है।

ये भी पढ़ें- चीन से नहीं मिला एक भी पैसा, फर्जी है आरोप... NewClick के संपादक ने दिल्ली HC में कहा

इसके अलावा ई-कोर्ट के माध्यम से सभी तरह के जवाब, प्रत्युत्तर, दस्तावेज ऑनलाइन ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से ही होता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।