महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मानहानि मामले में दिल्ली HC ने भेजा समन; कई मीडिया संस्थानों से भी मांगा जवाब
अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में दिल्ली हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (TMC Leader Mahua Moitra) को समन जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने मामले पर मोइत्रा को जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी। अदालत ने मामले में कई मीडिया संस्थानों को भी समन जारी किया है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में दिल्ली हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (TMC Leader Mahua Moitra) को समन जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने मामले पर मोइत्रा को जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।
अदालत ने मामले में कई मीडिया संस्थानों को भी समन जारी किया है। मुकदमे पर अंतरिम राहत की मांग करते हुए देहाद्राई ने आरोप लगाया है कि मोइत्रा ने इंटरनेट मीडिया के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।