Move to Jagran APP

Delhi High Court ने के. कविता की जमानत याचिका पर CBI को भेजा नोटिस, गिरफ्तारी और रिमांड को दी गई चुनौती

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता द्वारा दायर रिट याचिका पर भी सीबीआई से जवाब मांगा। इसमें भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती दी गई थी। इस मामले की आगे की सुनवाई 24 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका के साथ की जाएगी।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 16 May 2024 04:23 PM (IST)
Hero Image
Delhi High Court ने के. कविता की जमानत याचिका पर CBI को भेजा नोटिस।
आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता की जमानत याचिका पर गुरुवार को सीबीआई को नोटिस जारी किया।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता द्वारा दायर रिट याचिका पर भी सीबीआई से जवाब मांगा। इसमें भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती दी गई थी। इस मामले की आगे की सुनवाई 24 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका के साथ की जाएगी।

कविता ने जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंची

6 मई को यहां एक विशेष अदालत द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने के बाद कविता ने हाईकोर्ट का रुख किया। पिछले हफ्ते, ईडी ने इस मामले में अपना आवेदन दायर किया था। 

ईडी ने मामले में सातवां आरोप पत्र दायर किया

बता दें, कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत में ईडी ने सातवां आरोपपत्र दायर किया था। इसमें कविता और अन्य को आरोपी बनाया गया है। कविता को पहले ईडी और बाद में 11 अप्रैल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें- 'आखिर कौन स्वाति मालीवाल पर बना रहा है दबाव?', जानने के लिए AAP सांसद के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।