Move to Jagran APP

Delhi: अब बाबर रोड का बदला नाम! साइन बोर्ड पर चिपकाया अयोध्या मार्ग का स्टिकर; पढ़ें क्या है पूरा मामला

देश की राजधानी दिल्ली में अब एक और रोड का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। यह प्रयास हिंदू सेना कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। शनिवार सुबह ही कुछ हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टिकर चिपका दिया। हिंदू सेना का कहना है कि यह देश राम का है तो बाबर रोड का नाम भी बदलना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 20 Jan 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
हिंदू सेना ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर चिपकाया अयोध्या मार्ग का स्टिकर। जागरण
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश में इन दिनों जगहों और मार्गों के नाम बदलने की राजनीति तेजी पर है। इसी बीच दिल्ली के बाबर रोड को लेकर फिर सियासत तेज हो गई है। शनिवार सुबह ही कुछ बाबर रोड के एक साइन बोर्ड पर इसकी बानगी दिखाई दी।

यहां हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टिकर चिपका दिया। हिंदू सेना बाबर रोड का नाम बदलने की मांग लंबे समय से कर रही है।

उनका कहना है कि इसका नाम अब बदला जाना चाहिए। हिंदू सेना का कहना है कि भारत देश महापुरुषों जैसे- भगवान राम, भगवान कृष्ण, वाल्मीकि और गुरु रविदा का देश है।

हिंदू सेना का कहना है कि अयोध्या में भगवान का मंदिर बन रहा है। जब बाबर की बाबरी नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?

क्या बोले एनडीएमसी के अधिकारी

इस पूरे मामले पर नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनडीएमएसी) के अधिकारी ने कहा कि वह इस पोस्टर को हटा रहे हैं और इस मामले में शिकायत भी दर्ज करेंगे।

इस बीच हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, हम लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि बाबर रोड का नाम बदल दिया जाना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।