Delhi Crime: बहस के बाद पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, मौत
दिल्ली में एक महिला को उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी।डीसीपी ने कहा महिला के पति अजीत झा को पकड़ लिया और सीमा की मौत के बाद आरोपित पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि दंपति के बीच तीखी बहस हुई थी
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 03 Sep 2023 04:42 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 38 वर्षीय एक महिला को उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को मंगोलपुरी थाने में सूचना मिली कि मंगोलपुरी निवासी सीमा झा अपने पति से झगड़े में घायल होने के बाद संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां सीमा बयान के लिए अनफिट पाई गई। इस मामले में कोई भी प्रत्यक्षदर्शी वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने बताया कि महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
डीसीपी ने कहा, महिला के पति अजीत झा को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीमा की मौत के बाद आरोपित पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।