Delhi Airport: टर्मिनल-1 के टूटे फोरकोर्ट का अभी तक नहीं हुआ पुनर्निर्माण, यात्रियों को हो रही परेशानी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के डिपार्चर एरिया के फोरकोर्ट की छत का एक हिस्सा जून में भारी बारिश के दौरान गिर गया था। क्षतिग्रस्त हिस्से को हटा दिया गया है लेकिन मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है और उन्हें डिपार्चर के लिए दो अलग-अलग तलों से प्रवेश करना पड़ रहा है।
गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। जून महीने में भारी वर्षा के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (IGI Airport Terminal 1) के डिपार्चर एरिया के फोरकोर्ट की छत का जो हिस्सा टूटकर गिरा था, वह अभी भी नहीं बना है। घटना के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से के मलबे को वहां से हटा तो लिया, लेकिन इसे कब बनाया जाएगा, यह बताने को कोई नहीं जानता है।
यात्रियों को क्षतिग्रस्त हिस्सा नजर न आए, इसके लिए वहां फोरकोर्ट एरिया में एक अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई है। क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण नहीं होने के कारण यात्रियों को डिपार्चर के लिए एक तल के बजाय दो अलग तलों से टर्मिनल में प्रवेश करना पड़ रहा है।
यात्रियों के बीच भ्रम
इस स्थिति में कई बार यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति बन जाती है। एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल (DIAL) से इस बारे में उनका पक्ष पूछा गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उन्होंने कुछ नहीं बताया।पहले एक तल अब दो अलग तलों से हो रहा प्रवेश, भ्रम की स्थितिजून की घटना से पहले यात्रियों को डिपार्चर के लिए प्रथम तल से टर्मिनल में प्रवेश मिलता था। यहां छह गेट थे। सभी गेट का सभी यात्री इस्तेमाल करते थे। लेकिन फिलहाल चार गेट बंद हैं। प्रथम तल पर अभी दोनों गेट से प्रवेश केवल इंडिगो यात्रियों का हो रहा है।
स्पाइसजेट के यात्रियों को इन दोनों गेटों से प्रवेश नहीं मिल पाता है। उनके लिए भूतल पर एक गेट बनाया गया है। इससे भ्रम की स्थिति यात्रियों के बीच बनी रहती है। यात्री जब एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं तो वे जब किसी से पूछते हैं कि डिपार्चर एरिया कहां है तो उन्हें प्रथम तल का पता बताया जाता है।
लंबे समय से आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर डिपार्चर के लिए प्रथम तल का ही इस्तेमाल होता चला आ रहा है, लेकिन स्पाइसजेट के यात्री जब प्रथम तल पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उन्हें प्रवेश भूतल पर बने गेट से मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।