Delhi Airport: घने कोहरे से घरेलू उड़ानों पर छाया संकट, 550 फ्लाइट्स पर पड़ा असर; 60 को करना पड़ा रद्द
रविवार को सीजन के सबसे घने कोहरे का आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से संचालित होने वाली उड़ानों पर जबरद्दस्त असर पड़ा। आगम और प्रस्थान को जोड़ दें तो करीब 550 उड़ानें विलंब की जद में आईं। करीब 60 उड़ानें रद्द तो 11 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। विलंब के कारण एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरे रहे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रविवार को सीजन के सबसे घने कोहरे का आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से संचालित होने वाली उड़ानों पर जबरद्दस्त असर पड़ा। आगम और प्रस्थान को जोड़ दें तो करीब 550 उड़ानें विलंब की जद में आईं। करीब 60 उड़ानें रद्द तो 11 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। विलंब के कारण एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरे रहे।
लंबे इंतजार से तंग आकर कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया, लेकिन एयरलाइंस वाले मौसम को कारण बता जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते रहे। इस दौरान यात्री भी अपनी पीड़ा और आक्रोश इंटरनेट मीडिया पर बयां करते रहे।
घरेलू उड़ानों पर सबसे अधिक असर
कुल 400 उड़ानें विलंब के दायरे में आई। इनमें आधे प्रस्थान तो आधे आगमन की रहीं। प्रस्थान में कोचीन की उड़ान 11 घंटे, बैंगलुरु की उड़ान नौ, गोवा की उड़ान आठ, मुंबई की उड़ान सात, कोलकाता की उड़ान छह, पोर्टब्लेयर की उड़ान पांच, कुल्लु की उड़ान चार घंटे की देरी से रवाना हुई। आगमन की बात करें तो मुंबई व अहमदाबाद से सात, अमृतसर से पांच, बंगलुरु से चार, पुणे से तीन घंटे की देरी से उड़ानें पहुंची।अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 10 घंटे से भी अधिक का विलंब
रियाद की उड़ान को नई दिल्ली से प्रस्थान में 10 घंटे का विलंब हुआ। इसी तरह रियाद से नई दिल्ली की उड़ान करीब 12 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची। दुबई की उड़ान में भी 15 घंटे की देरी रही। इस्तांबुल की उड़ान भी 15 घंटे दूरी से रवाना हुई। शारजाह की उड़ान 11 घंटे की देरी से रवाना हुई। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में करीब 106 उड़ानें विलंब की जद में आई।
50 से अधिक उड़ान रद्द
घने कोहरे के कारण समय सारिणी में सुधार न होता देख कई एयरलाइंस ने उड़ानों को रद्द कर दिया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जिन जगहों की उड़ानें रद्द की गई, उनमें कुल्लु, श्रीगनर, दरभंगा, देवघर, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, मुंबई, गोरखपुर, बंगलुरु, कानपुर, पुणे, उदयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, पटना , गोरखपुर, अमृतसर, गया, रांची, अहमदाबाद, चेन्नई, विशाखापट्टनम, मुंबई, भोपाल, बागडोगरा, कोलकाता, जम्मू, भुवनेश्वर, गोवा व अन्य स्थान शामिल हैं। कुल मिलाकर करीब 60 उड़ानों को रद्द किया गया।ये भी पढ़ें- MCD Schools Open: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली नगर निगम के स्कूल, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।