Delhi IGI Airport: भीड़ के कारण उड़ान से पांच घंटे पहले पहुंच रहे यात्री, लोगों को सता रहा फ्लाइट छूटने का डर
IGI एयरपोर्ट के पर यात्रियों की परेशानी बरकरार है। लंबी कतार के चलते यात्रियों को ढाई से साढ़े तीन घंटे पहले आने की सलाह इंडिगो एयरलाइन्स ने दी है। कई यात्री टर्मिनल 3 पर फ्लाइट से 5-6 घंटे पहले पहुंच रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 13 Dec 2022 08:18 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों की परेशानी जारी है। सुरक्षा जांच में अभी भी टर्मिनल में प्रवेश से सिक्योरिटी एरिया पार करने में दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है। आलम यह है जांच की लंबी कतार को देखते हुए एयरलाइंस वाले यात्रियों को जहां ढाई से साढ़े तीन घंटे पहले आने को कह रहे हैं, कई यात्री पांच से छह घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचकर टर्मिनल में प्रवेश की गुहार लगा रहे हैं। ये ऐसे यात्री हैं जिन्हें इस बात का डर सता रहा है कि यदि उन्हें विलंब हुआ तो उनकी फ्लाइट छूट सकती है।
इंडिगो ने किया उड़ान से तीन घंटे पहले पहुंचने का आग्रह
सुरक्षा व डायल कर्मियों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी यात्री टर्मिनल से हटने या वापस जाने को राजी नहीं होते। हालांकि अभी यात्रियों को तय वक्त से तीन घंटे पहले इंडिगो एयरलाइंस ही एयरपोर्ट आने को कह रही है। दूसरी एयरलाइंस कंपनियों की तरफ ऐसे निर्देश देने की सूचना नहीं मिली है।डायल के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ¨सधिया द्वारा टर्मिनल-3 के दौरे के बाद दिए गए निर्देश के आलोक में जिन कार्यों पर अमल होना है, उसे पूरा होने में कुछ दिन लगेंगे। उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले सात दिनों में स्थिति पूरी तरह बदली नजर आए। फिलहाल यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए कुछ कदम तत्काल उठाए गए हैं।
थोड़ा हुआ अभी और करने की जरूरत
सोमवार को केंद्रीय मंत्री के दौरे के बाद टर्मिनल-3 पर बदलाव तो नजर आता है, लेकिन यह उम्मीद के मुकाबले काफी कम है। तात्कालिक तौर पर अब टर्मिनल-3 पर उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को बताया जा रहा है कि वे किसी भी द्वार से टर्मिनल में प्रवेश कर सकते हैं। यदि किसी द्वार पर यात्रियों की भीड़ अधिक है तो वहां मौजूद मार्शल यात्रियों को बता रहे हैं कि वे किस द्वार पर जाएं ताकि उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़ें-
डिजियात्रा एप के बारे में दी जा रही जानकारी
ई- बोर्डिंग पास वाले काउंटर पर मदद करने के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे यात्री जो घरेलू उड़ान के लिए आए हैं, उन्हें दस्तावेज जांच से बचने के लिए कर्मचारी डिजियात्रा एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे जल्द से जल्द टर्मिनल में प्रवेश कर सकें। ये तमाम बदलाव टर्मिनल में प्रवेश द्वार के पास नजर आ रहे हैं। लेकिन अंदर सिक्योरिटी चेक एरिया या प्री सिक्योरिटी चेक एरिया की बात करें तो यहां अभी यात्रियों की परेशानी अपनी जगह कायम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।