Delhi News: दिल्ली में आठ सितंबर को बंद रहेंगे इंडिया गेट के ये मार्ग, सुरक्षा को लेकर उठाया कदम
Delhi News 8 सितंबर को वाहनों को नई दिल्ली एरिया में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय त्योहरों के अलावा इंडिया गेट पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 11:39 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली में आठ सितंबर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट सर्किल सी- हैक्सागॉन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में कई मार्गो पर लोगों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजपथ के आसपास सभी दस मार्गो को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और 8 सितंबर को वाहनों को नई दिल्ली एरिया में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय त्योहरों के अलावा इंडिया गेट पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
राजपथ के आसपास के सभी कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि लोगों से अपील की गई है कि वह जाम और अन्य समस्या से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी को फालो करें ताकि किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पांच प्रण की घोषणा की थी। इनमें एक प्रण गुलामी के प्रतीकों को खत्म करने का भी था। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आजादी के सौ वर्ष पूरे होने तक नागरिकों के कर्तव्यों पर भी जोर दिया था।
इसी वजह से राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान का नाम कर्तव्य पथ रखा जाएगा। ऐसे में इंडिया गेट के पास स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क कर्तव्य पथ के नाम से जानी जाएगी। इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री आवास के लिए मशहूर सड़क का नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था।
इसी क्रम में आठ सितंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कनॉट प्लेस समेत अन्य मार्गों पर बड़े पैमाने पर जाम लगने की संभावना है। कार्यक्रम को देखते हुए राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय आठ अगस्त को दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिहक नई दिल्ली के ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने केन्द्र सरकार से सरकारी कार्यालय को दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने की अपील की है। हालांकि केंद्र सरकार ने ट्रैफिक पुलिस के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।