Move to Jagran APP

एक वर्ष का खंगाला गया रिकार्ड, एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड चलने में दिल्ली वाले सबसे आगे

यातायात विभाग की तरफ से जिन वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है, उसमें दिल्ली नंबर के 449, यूपी नंबर के 368 और हरियाणा नंबर के 130 वाहन शामिल हैं।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 05:00 AM (IST)
Hero Image
एक वर्ष का खंगाला गया रिकार्ड, एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड चलने में दिल्ली वाले सबसे आगे
नोएडा [रजनी कान्त मिश्र]। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड चलने के मामले में दिल्ली वाले सबसे आगे हैं। एक्सप्रेस वे पर लगे हाईवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एचटीएमएस) के जरिए यातायात विभाग ने पिछले एक वर्ष का रिकार्ड खंगाला है। इसमें पांच या इससे अधिक बार एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड (100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक) कार चलाते कैमरे में कैद हुए 947 कार मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) तीन माह के लिए निलंबित करने की संस्तुति यातायात विभाग ने की है। इसमें सबसे अधिक 449 वाहन केवल दिल्ली नंबर के हैं। गौतमबुद्ध नगर यातायात विभाग की तरफ से इन वाहनों के नंबर, अधिकतम स्पीड और कितनी बार ओवर स्पीड चले सहित अन्य विवरण की रिपोर्ट गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग को दी है।

दिल्ली, हरियाणा के साथ यूपी के अन्य जिलों को दी जाएगी रिपोर्ट

यातायात विभाग की तरफ से जिन वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है, उसमें दिल्ली नंबर के 449, यूपी नंबर के 368 और हरियाणा नंबर के 130 वाहन शामिल हैं। इसमें अधिकतम कारें ही हैं। विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग दिल्ली व हरियाणा के परिवहन विभाग को रिपोर्ट देकर डीएल निलंबन की कार्रवाई कराएगी। गौतमबुद्ध नगर के वाहन चालकों के डीएल यहीं से निलंबित करने की प्रक्रिया होगी, जबकि यूपी के अन्य जिलों के कार मालिकों के लिए संबंधित जिले के परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

एक ही कार 95 बार ओवर स्पीड के चलते कैमरे में हुई कैद

यातायात विभाग ने अगस्त 2017 से लेकर अब तक का रिकार्ड खंगाला है। उसमें यूपी नंबर का एक वाहन अधिकतम 95 बार ओवर स्पीड चलते कैमरे में कैद हुआ है और उसका चालान कटा है। विभाग के अनुसार छह ऐसे वाहन हैं, जिनका 80 से अधिक बार ओवर स्पीड चलने पर चालान हुआ है। हालांकि इसमें से कितनी बार कार मालिक जुर्माना भर चुके हैं अभी इसका रिकार्ड तैयार नहीं हुआ है।

परिवहन विभाग को दी गई रिपोर्ट

यातायात पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा का कहना है कि एचटीएमएस के जरिए नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड चलने वाली कारों का रिकार्ड खंगाला गया है। 900 से अधिक वाहन चालक पांच या पांच से अधिक बार ओवर स्पीड चलते कैमरे में कैद हुए है। इसमें एक कार अधिकतम 95 बार ओवर स्पीड चलती ट्रैक हुई है। इन सभी के डीएल निलंबित करने की संस्तुति कर रिपोर्ट परिवहन विभाग को दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।