Move to Jagran APP

दो पिल्लों की गर्दन काट धड़ से किया अलग और तीसरे की पत्थर से कुचलकर हत्या, डेढ़ महीने पहले हुआ था जन्म

दिल्ली के जैतपुर में हैवानियत की हद पार करने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने डॉगी के तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने दो पिल्लों की गर्दन ही धड़ से अलग कर दी। जबकि तीसरे पिल्ले की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में भी रोष है।

By shani sharma Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 11 Jan 2024 12:59 PM (IST)
Hero Image
इन्हीं तीन पिल्लों की हुई हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जैतपुर में हैवानियत की हद पार करने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने डॉगी के तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपियों ने दो पिल्लों की गर्दन ही धड़ से अलग कर दी। जबकि तीसरे पिल्ले की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में भी रोष है।

पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों में मचा हड़कंप

जैतपुर के राज मॉर्डन पब्लिक स्कूल जैतपुर के पास बुधवार को दो पिल्लों की गर्दन कटी लाश मिली। इसके अलावा एक पिल्ले की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई।

उनके शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिल्लों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस के सामने घटना को लेकर रोष जताया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। एक फुटेज में संदिग्ध नजर आ रहा है। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

डेढ़ महीने पहले हुआ था पिल्लों का जन्म

जैतपुर निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले डॉगी के बच्चों का जन्म हुआ था। इन्हें ठंड से बचाने के लिए स्कूल के पास ही रहने के लिए जगह बना रखी थी। रोहित ही उनकी देखभाल कर रहा था।

रोहित ने बताया कि जब वह बुधवार सुबह घर से बाहर आए तो दो पिल्लों का सिर कटा हुआ शव पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ने बुधवार तड़के वारदात को अंजाम दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।