Delhi Water Crisis: टंकी से पानी बहा या पाइप से धोई गाड़ी तो कटेगा चालान, भरना पड़ेगा इतने हजार का जुर्माना
अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Water Crisis) के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल आज दिल्ली जल बोर्ड ने जल संकट से निपटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया। बोर्ड अब पाइप या टैंक के पानी से कार धोने वालों से 2000 रुपये का चालान वसूलेगी। पानी का दुरुपयोग करने वालों पर नजर रखने के लिए बोर्ड ने 200 लोगों की टीमें तैनात की हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Delhi Water Crisis Hindi News) दिल्ली में जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 2000 हजार रुपये का चालान वसूला जाएगा।
बता दें दिल्ली में अभी तक दिन में दो बार पानी की आपूर्ति की जाती थी, जो अब एक बार ही की जाएगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक हरियाणा से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
इन चीजों पर कटेगा चालान
- पाइप के जरिये गाड़ी धोना।
- पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना।
- घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिये कॉमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना।
200 टीमें गठित करने के दिए आदेश।
Have issued directions to crackdown on wastage of water and illegal water connections. 200 teams of Delhi Jal Board will hit the ground:
1. Fines will be imposed on anyone washing cars with pipes or with overflowing water tanks
2. Illegal water connections at construction sites… pic.twitter.com/2knVoCrtol
— Atishi (@AtishiAAP) May 29, 2024
इस वर्ष कितना गिरा जल स्तर?
साल 2023 के अप्रैल, मई और जून में वजीराबाद में जल स्तर 674.5 फीट पर था। अगर इस साल की बात करें तो एक मई से ही हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी देना कम कर दिया। जिस कारण से यमुना का जल स्तर लगातार गिर रहा है।यह भी पढ़ें: Delhi News: अरविंद केजरीवाल के बाद पत्नी सुनीता की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में दिल्ली HC में दायर की गई याचिकाएक मई को वजीराबाद का जल स्तर 674.5 फीट था। जो मात्र एक सप्ताह के भीतर यह गिरकर 672 फीट पर आ गया था। 20 मई को 671, 24 मई को 670.2 और 28 मई को गिरकर 669.8 फीट पर पहुंच गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।