Delhi Crime: 24 साल से डॉक्टर के घर कर रही थी नौकरी, हरिद्वार और नेपाल से बदमाश बुलाकर उतार दिया मौत के घाट
दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में डॉक्टर की हत्या मामले में मास्टर माइंड नौकरानी सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। हरिद्वार और नेपाल के पांच बदमाशों ने पांच दिन तक रेकी करने के बाद डॉक्टर को मौत के घाट उतारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में अन्य बदमाशों का पता लगा रही हैं।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जंगपुरा एक्सटेंशन में 10 मई को डॉक्टर योगेश चंद्र पाल की हत्या कर लूट करने की योजना उनके यहां 24 साल से नौकरी करने वाली बसंती ने तैयार की थी। उसने ही हरिद्वार व नेपाल के पांच बदमाशों के साथ घटना को अंजाम दिया था।
घटना के समय तीन बदमाश डॉक्टर की हत्या व लूट करने में शामिल रहे। वारदात से पहले पांच दिन तक बदमाशों ने डॉक्टर की रेकी थी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मास्टर माइंड महिला सहित तीन बदमाशों को हरिद्वार से गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस अन्य बदमाशों का पता लगा रही हैं।
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि आरोपितों की पहचान आकाश जोशी, बसंती, हिमांशु जोशी के रूप में हुई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जंगपुरा एक्सटेंशन में डॉक्टर योगेश चंद्र पाल के यहां महिला बंसती 24 साल से नौकरी कर रही थी। उसको डॉक्टर के बारे में सब पता था।
क्या है पूरा मामला?
आरोपित महिला ने हरिद्वार में रहने वाले एक बदमाश विश्वरूप को सूचना दी कि डॉक्टर के पास काफी पैसा व ज्वैलरी है और वह सुबह से शाम तक अकेला रहता है। इसके बाद विश्वरूप ने हरिद्वार के बिल्ला घाट पर रहने वाले एक पंडित हिमांशु जोशी, उनके भाई आकाश जोशी को अपने साथ लिया। साथ ही नेपाल के रहने वाले भीम व वर्षा को दिल्ली बुलाया।
यह सभी सराय काले खां स्थित एक होटल में पांच मई को पहुंच गए। वहां बसंती ने इन सभी को अपने साथ लेकर डॉक्टर के घर की लोकेशन दी। डॉक्टर के घर 10 मई को तीन बदमाश गए और उन्होंने डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद डॉक्टर के शव को रसोई में बंद कर दिया। इसके बाद तीन बदमाश एक बैग में पैसे व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से हुई थी बदमाशों की पहचान
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने के बाद उन्हें हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से 55 हजार रुपये, लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस भी अन्य तीन आरोपितों का पता लगा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पांच दिन तक सराय काले खां में रूके थे बदमाश पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पांच मई को हरिद्वार से पंडित हिमांशु जोशी, आकाश जोशी, विश्वरूप, नेपाल से वर्षा व भीम सराय काले खां स्थित लाइसेंस होटल में पहुंचे। वहां बसंती भी उनके साथ थी। पांच दिन तक हिमांशु जोशी, आकाश जोशी, विश्वरूप, वर्षा व भीम ने रेकी की। बसंती भी उनको पल-पल की जानकारी दे रही थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।