Delhi Jewellery Shop Loot: कैसे लॉकर तक पहुंचे चोर, 20-25 करोड़ के गहने किए गायब; पुलिस चोरी पर क्या बोली?
दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने दुकान की दीवार में छेद कर बड़़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होने लगभग 20-25 करोड़ रुपये के जेवर और कैश चोरी किए हैं। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आभूषण की दुकान के मालिक संजीव जैन ने बताया कि रविवार को दुकान बंद की थी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 26 Sep 2023 04:51 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। चोरों ने दुकान की दीवार में छेद कर बड़़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होने लगभग 20-25 करोड़ रुपये के जेवर और कैश चोरी किए हैं। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
आभूषण की दुकान के मालिक संजीव जैन ने बताया कि रविवार को दुकान बंद की थी। इसके बाद सोमवार को छुट्टी होने के बाद मंगलवार को दुकान फिर से खोली। इस दौरान देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था।
#WATCH | Visuals from a jewellery shop which was looted in Delhi's Bhogal area.
— ANI (@ANI) September 26, 2023
"We closed the shop on Sunday and when we opened it on Tuesday after an off on Monday, we saw that there was dust in the whole shop and there was a hole in the wall of the strong room... We think… pic.twitter.com/kyUf8woqac
कैसे घुसे चोर?
इस दौरान हमें आभास हो गया कि दुकान में चोरी हुई है। दुकान में देखा तो सब कुछ लूट लिया गया था। वो छत से दुकान में घुसे थे। लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी किए गए हैं।
चोरों ने सीसीटीवी भी चोरी किया है। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले में जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इसे चोरी की एक बड़ी घटना बताया है।
कब हुई होगी चोरी?
न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दुकान जंगपुरा क्षेत्र के भोगल में है। ज्वेलरी शॉप सोमवार को बंद रहती है। संदेह है कि घटना रविवार रात और सोमवार के बीच हुई हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।